Stock Market: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अनिश्चितता को लेकर धनतेरस के दिन मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. बाजार में बिकवाली जारी है. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146.09 अंक गिरकर 79,858.95 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी 10.3 अंक फिसलकर 24,328.85 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की. सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को सेंसेक्स 602.75 अंक की ऊंची छलांग लगाते हुए 80,005.04 अंक और निफ्टी 158.35 अंक के लाभ से 24,339.15 अंक पर बंद हुआ था.
महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे अधिक नुकसान
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई और एनएसई में महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीएसई में इसका शेयर 2.02% गिरकर 2725.15 रुपये और एनएसई में 2.27% टूटकर 2717.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, एनएसई में भारती एयरटेल, सनफार्मा, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक और बीएसई में टाटा मोटर्स इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, इन्फोसिस, सनफार्मा, अदाणी पोर्ट्स समेत 25 शेयर नुकसान में हैं. एनएसई की 2289 में से 852 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं और 54 कंपनियों के शेयर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है.
गिरावट के दौर में एनटीपीसी को सबसे अधिक मुनाफा
सबसे बड़ी बात यह है कि गिरावट के इस दौर में भी एनटीपीसी सबसे अधिक मुनाफे में दिखाई दे रहा है. बीएसई में इसका शेयर 2.20% की बढ़त के साथ 412.65 रुपये और 2.08% चढ़कर 412.3 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लाभ में रहने वाले अन्य कंपनियों में भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड, आयशर मोटर्स, लार्सन एंड ट्रुबो और विप्रो शामिल हैं. बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 21X10X12 फॉर्मूला, हर बच्चा बन जाएगा करोड़पति
एशियाई के दूसरे बाजारों में भी गिरावट
इसके अलावा, एशिया के दूसरे बाजारों में गिरावट का रुख देखा जा रहा है. चीन के शंघाई कंपोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, जापान के निक्केई 225 में बढ़त का रुख बना हुआ है. अमेरिकी और यूरोपीय बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में सालाना आधार पर ब्रेंट क्रूड 7.21% गिरकर 71.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर सोना खरीदने से जान लें ताजा भाव, जानें कहां मिलेगा सस्ता
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.