लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 116.97 अंकों की बढ़त

Stock Market: बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 22 के शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 8 शेयरों में गिर गए. बीएसई में सबसे अधिक मुनाफा टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन को हुआ. इसका शेयर 2.40% चढ़कर 3395 रुपये पर खुला. आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.84% टूटकर खुला.

By KumarVishwat Sen | November 27, 2024 9:50 AM

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ खुला. बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 116.97 या 0.15% की उछाल के साथ 80,121.03 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 10.30 अंक या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 24,204.80 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की. मंगलवार को सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13% फिसलकर 80,004.06 अंक और निफ्टी 27.40 अंक 0.08% की गिरावट के साथ 24,194.50 अंक पर बंद हुए थे.

लाभ के साथ खुले टाइटन और श्रीराम फाइनेंस के शेयर

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 22 के शेयर बढ़त के साथ खुले, जबकि 8 शेयरों में गिर गए. बीएसई में सबसे अधिक मुनाफा टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन को हुआ. इसका शेयर 2.40% चढ़कर 3395 रुपये पर खुला. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.84% टूटकर खुला. बाजार खुलने के साथ यह 1281 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. एनएसई के 2886 शेयरों में से 1638 हरे निशान पर और 1168 शेयर लाल निशान पर खुले. 80 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. एनएसई में श्रीराम फाइनेंस का शेयर मजबूती के साथ खुला. बाजार का कामकाज शुरू होते ही इसका शेयर 3.26% उछलकर 3044 रुपये के स्तर पर खुला. हालांकि, एनएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.02% गिरकर 2166.85 रुपये पर खुला.

इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन ने झारखंड में ऐसे जीती बाजी, जाति समूहों ने किस तरह वोट दिया ?

एशिया के दूसरे बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी गिरकर खुले. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त का रुख बना रहा. यूरोपीय बाजार मंगलवार को गिरकर और अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ के बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 72.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: दो दिन में 2250 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी 2700 रुपये टूटी, जानें आज का ताजा भाव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version