Stock Market News: सोमवार को विदेशी कोषों के प्रवाह और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के बीच बाजार ने खुलते ही एक नया रिकार्ड बनाया है. NSE Nifty पहली बार 47.65 अंक के लाभ से 19,612 पर पहुंचा, ये इंडेक्स का लाइफ हाई भी है. वहीं, BSE ने भी एक नया रिकार्ड बनाया. 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 128.6 अंक चढ़कर 66,189.50 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया. आज बाजार में मेटल और फार्मा के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. जबकि, बैंकिंग और IT सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दर्ज की जा रही है.
एक तरफ भारतीय बाजार में तेजी के कारण जहां विप्रो, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में तेजी देखी गयी. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और टाइटन के शेयर में बिकवाली का दौर देखने को मिला. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.86 प्रतिशत के नुकसान से 79.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में थे. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में कारोबार कर रहा था.
Also Read: Business News in Hindi Live: एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार, GIFT NIFTY 16.50 अंक की बढ़त
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.11 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से रुपये का लाभ सीमित रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.14 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 82.11 पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की बढ़त है. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.17 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 99.96 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.85 प्रतिशत बढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
(भाषा इनपूट के साथ)
Also Read: Business News: आज खुलेगा नेटवेब टेक का IPO, छोटे निवेश पर भी मिल सकता है बड़ा मुनाफा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.