बेकाबू हो गया शेयर बाजार, सेंसेक्स का नुकसान 600 के पार
Stock Market: सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में एल्केम लैब को सबसे बड़ा झटका लगा है. सबसे बड़ा नुकसान उठाने वाले दूसरे शेयर में कमिंस का नंबर आता है. इस बड़ी गिरावट के दौर में पेज इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक लाभ के साथ बंद हुआ.
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार लगता है कि बेकाबू हो गया है. संभालने की लाख कोशिशों के बीच गुरुवार 30 मई 2024 को लगातार छठे दिन भी गिर गया. चिंताजनक बात यह है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 617.30 अंक या 0.83 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 73,885.6 अंक पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 216.05 अंक या 0.95 फीसदी गिरकर 22,488 अंक पर पहुंच गया.
एल्केम लैब को सबसे बड़ा झटका
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में एल्केम लैब को सबसे बड़ा झटका लगा है. कारोबार के आखिर में कंपनी का शेयर 315.65 रुपये या 6 फीसदी गिरकर 4,946.80 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा, सबसे बड़ा नुकसान उठाने वाले शेयर में कमिंस का नंबर आता है. इसका शेयर 237.85 रुपये या 6.20 फीसदी की गिरकर 3,596.80 रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही, नुकसान में रहने वाली कंपनियों में जीएमआर एयरपोर्ट, हिंद कॉपर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और वोडाफोन आदि शामिल हैं.
लाभ में रहा पेज इंडस्ट्रीज
वहीं, सेंसेक्स की कंपनियों में शेयर बाजार की इस बड़ी गिरावट के दौर में पेज इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक लाभ के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में इस कंपनी का शेयर 1,478.90 रुपये या 4.05 फीसदी लाभ के साथ 37,964.70 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही, लाभ कमाने वाली दूसरी कंपनी में इंटरग्लेब एविएशन के शेयर रहे. इस कंपनी का शेयर 134.65 रुपये या 3.34 फीसदी लाभ के साथ 4,162.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा, मदरसन, सन टीवी नेटवर्क, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इमामी, केएनआर कंस्ट्रक्शन और सारेगामा इंडिया शामिल हैं. इमामी 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गई.
लंबी दौड़ से हांफ रहा बाजार या सामने खड़ा है थर्ड वर्ल्ड वार? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, अमेरिका का डाऊ जोंस नुकसान में रहा, जबकि लंदन का एफटीएसई बढ़त में रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5.31 डॉलर प्रति औंस या 0.20 फीसदी टूटकर 2,333.64 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, एमसीएक्स में भी यह 433. रुपये या 1.00 फीसदी टूटकर 71,760 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, क्रूड ऑयल 0.48 फीसदी गिरकर 78.89 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.46 फीसदी गिरकर 83.16 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
महंगाई को काबू में रहने से ‘बम-बम’ करेगा ग्रामीण भारत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.