बिस्कुट समझकर ब्रिटानिया के शेयर पर टूट पड़े लोग, जानें फिर क्या हुआ?
Stock Market: देसी-विदेशी निवेशक सोमवार के कारोबार के दौरान ब्रिटानिया के शेयर को बिस्कुट समझकर टूट पड़े. आलम यह कि उसके शेयर कुछ ही घंटों में ऊंचाई पर पहुंच गई.
Stock Market: भारत में फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को तो प्राय: हर कोई जानते हैं. सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्केट में उसके साथ गजब ही हो गया. देसी-विदेशी निवेशक सोमवार के कारोबार के दौरान ब्रिटानिया के शेयर को बिस्कुट समझकर टूट पड़े. आलम यह कि उसके शेयर कुछ ही घंटों में ऊंचाई पर पहुंच गई और बाजार बंद होने तक मुनाफा कमाने में कामयाबी हासिल की
6.65 फीसदी की मजबूती पर हुआ बंद
मनी कंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार 6 मई 2024 को घरेलू शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत होते ही ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर पर लोग टूट पड़े. बाजार खुलने के साथ ही बीएसई पर उसका शेयर 4810.30 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान एक समय इसमें 9.5 फीसदी तक तेजी आई. हालांकि बाद में इसकी रफ्तार कम हो गई. दिन के कारोबार में यह 5199.60 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया और कारोबार खत्म होने पर शेयर 6.65 फीसदी की मजबूती के साथ 5060.75 रुपये पर बंद हुआ.
कमजोर तिमाही नतीजे के बावजूद बिक रहे शेयर
रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने पिछले सप्ताह मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे. तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ 536.61 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके बावजूद शेयर में खरीद हो रही है. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि मार्च 2024 तिमाही में कंपनी मार्केट शेयर बढ़ना है. वहीं ब्रिटानिया ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 73.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इस पर 12 अगस्त को कंपनी की 105वीं सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. सालाना आम बैठक और फाइनल डिविडेंड, दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 5 अगस्त 2024 तय की गई है.
चुनावी माहौल में इक्विटी शेयरों की चकल्लस, इस हफ्ते आएंगे 3 IPO
2024 में बढ़ा ब्रिटानिया का राजस्व
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का मार्च 2024 तिमाही में राजस्व 1.14 फीसदी बढ़कर 4,069.36 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 4,023.18 करोड़ रुपये . प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए किए गए प्राइसिंग एक्शन, ब्रांड्स में ज्यादा निवेश और डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार के चलते मार्च 2024 तिमाही में कंपनी के मार्केट शेयर में कुछ सुधार दिखाई दिया.
रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया दाम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.