इतिहास रचने की तैयारी में शेयर बाजार, 80000 के करीब पहुंचकर खुला सेंसेक्स
Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त का रुख जारी है. ताइवान के ताइवान वेटेड और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नरमी बनी हुई है.
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार एक नया इतिहास रचने की तैयारी में जुट गया है. मंगलवार 2 जुलाई 2024 को शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364 अंकों की उछाल के साथ 80000 से 160 अंक कम 79840 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 86 अंकों की बढ़त के साथ 24228 पर अपने कामकाज की शुरुआत की. सोमवार 1 जुलाई 2024 को सेंसेक्स 443.46 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,476.19 के ऑल-टाइम हाई स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 131.35 अंक बढ़कर 24,141.95 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में जिन कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, उनमें ओएनजीसी, एमफैसिस, कोल इंडिया, आईजीएल, आईआरसीटीसी, विप्रो, इन्फोसिस और आईओसी शामिल हैं. जिन कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, उनमें एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, मुथूट फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं.
और पढ़ें: Gold स्मगलरों की मदद से यूट्यूबर ने एयरपोर्ट पर खोली दुकान, फिर करने लगा धंधा
एशियाई बाजारों का रुख
वैश्विक बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त का रुख जारी है. ताइवान के ताइवान वेटेड और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नरमी बनी हुई है. सोमवार को अमेरिका का डाऊ जोंस कमजोरी के साथ बंद हुआ. वैश्विक बाजार में सोना कमजोरी के साथ 2,326.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना मजबूती के साथ 71,673 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
और पढ़ें: IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का जल्द आएगा आईपीओ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.