23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market: शुरुआती गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 694 अंकों की तेजी के साथ बंद

Stock Market: बैंकिंग, स्टील और पेट्रोलियम तथा गैस शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त पर बंद हुआ.

Stock Market: बैंकिंग, स्टील और पेट्रोलियम तथा गैस शेयरों में मजबूत खरीदारी के चलते स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 694 अंक (0.88 प्रतिशत) की उछाल के साथ 79,476.63 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 740.89 अंक (0.94 प्रतिशत) तक बढ़कर 79,523.13 अंक तक पहुंच गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 217.95 अंक (0.91 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 24,213.30 अंक पर बंद हुआ.

शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला और शुरुआती सत्र में नकारात्मक रुझान में सीमित दायरे में रहा. इस दौरान सेंसेक्स 78,296.70 अंक और निफ्टी 23,842.75 अंक तक नीचे चला गया. लेकिन दोपहर के सत्र में खरीदारी के कारण सूचकांकों ने नुकसान से उबरते हुए बढ़त दर्ज की.

Also Read: RBI: अगर अब भी आपके पास हैं 2000 रुपये के नोट, तो जान लें RBI का नया अपडेट

सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील ने लगभग 5 प्रतिशत और टाटा स्टील ने करीब 4 प्रतिशत की बढ़त दिखाई. अन्य प्रमुख बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल रहे. वहीं, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स में गिरावट देखने को मिली.

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.

इस बीच, ब्रेंट क्रूड में 0.60 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई, जिससे यह 75.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. बाजार आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,329.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Also Read: Virat Kohli Net Worth: अरबों की संपत्ति और करोड़ों का घर, जानिए किंग कोहली की कमाई के राज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें