स्टॉक मार्केट में बढ़त बरकरार, शुरुआती कारोबार में 152.58 अंक चढ़कर सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर, निफ्टी में भी तेजी

कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2021 10:31 AM

मुंबई : आईटीसी और बैंकिंग शेयरों में आई तेजी की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखी गई. बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 152.58 अंक चढ़कर 58,875.78 की अपने नई ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 50.30 अंक बढ़कर रिकॉर्ड 17,569.75 पर पहुंचा गया.

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की दो लहरों का सामना कर चुके देश की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ पटरी पर लौट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 20.1 फीसदी रही. यह चीन से भी बेहतर आंकड़े हैं, क्योंकि पहली तिमाही में चीन की विकास दर 7.9 फीसदी दर्ज की गई.

माना जा रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चीन के मुकाबले तेजी से सुधरी है. इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है. साथ ही, विदेशी निवेश (FDI) लगातार बढ़ रहा है, जिससे घरेलू बाजार में तेजी आई. इसके साथ ही, टीकाकरण से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म होता नजर आ रहा है. इन सभी कारकों से बाजार प्रभावित हुआ.

दिग्गज शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एम एंड एम, टाटा स्टील, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, इंफोसिस, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, मारुति, टीसीएस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर खुले.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version