Stock Market: पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोमवार (23 दिसंबर) को घरेलू शेयर बाजार में शानदार शुरुआत देखने को मिली. वैश्विक बाजारों में तेजी और सकारात्मक आर्थिक संकेतकों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया.
सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी छलांग
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने सोमवार को 400 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 78,488.64 पर शुरुआत की. कुछ ही समय में यह 700 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर 78,743.16 तक पहुंच गया. सुबह करीब 9:40 बजे सेंसेक्स 463.65 अंक (0.59%) ऊपर था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 23,738.20 पर खुला. शुरुआती घंटों में निफ्टी ने 23,786 अंक का स्तर छू लिया.
पिछले सप्ताह की गिरावट
पिछले शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 1,196 अंक (1.49%) की गिरावट के साथ 78,041.59 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी-50 भी 364 अंक (1.52%) की गिरावट के साथ 23,374.20 पर बंद हुआ था
तेजी के पीछे के कारण
- वैश्विक बाजारों में मजबूती: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सकारात्मक रुख ने भारतीय बाजार को भी समर्थन दिया.
- मेटल स्टॉक्स में खरीदारी: मेटल सेक्टर में तेजी से निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ.
- अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़े: अमेरिका में मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों ने निवेशकों को उत्साहित किया.
तेजी में रॉकेट की तरह भागे ये स्टॉक्स
आज के कारोबार में मेटल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला. विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में यह तेजी निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है. इस हफ्ते बाजार की दिशा वैश्विक आर्थिक संकेतकों और घरेलू नीतिगत फैसलों पर निर्भर करेगी
Also Read: Mahila Samman Yojana: आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये, जानें प्रक्रिया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.