लोन सस्ता होने की उम्मीद में शेयर बाजार में उछाल, 341 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स

Stock Market: एशिया के प्रमुख बाजारों की बात करें, जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में सकारात्मक रुख बना हुआ है. हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट में नरम रुख बना हुआ है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में भी बढ़त का रुख देखा जा रहा है.

By KumarVishwat Sen | October 7, 2024 9:53 AM
an image

Stock Market: एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की ओर से नीतिगत ब्याज दरों (रेपो रेट) सस्ता किए जाने की उम्मीद में सोमवार 7 अक्टूबर 2024 के शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 341.55 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 82,030.00 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 103.30 अंक या 0.41% उछलकर 25,117.90 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की. इससे पहले, शुक्रवार को सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98% गिरकर 81,688.45 अंक और निफ्टी 200.25 अंक या 0.79% फिसलकर 25,049.85 अंक पर बंद हुए थे.

हरे निशान पर बीएसई सेंसेक्स के 19 शेयर

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 19 हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे अधिक मुनाफे में आईटीसी है. इसका शेयर 1.39% की मजबूती के साथ 510.45 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि के शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, सेंसेक्स की 11 कंपनियों के शेयर नुकसान में दिखाई दे रहे हैं. इनमें टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक आदि प्रमुख हैं.

इसे भी पढ़ें: SIP का नियम 7-5-3-1 क्या है, जिसमें छुपा है करोड़पति बनने का राज?

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख

एशिया के प्रमुख बाजारों की बात करें, जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और हांगकांग के हैंगसेंग में सकारात्मक रुख बना हुआ है. हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट में नरम रुख बना हुआ है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में भी बढ़त का रुख देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.19% गिरकर 2,647.62 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.47% की कमजोरी के साथ 77.68 के स्तर पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: SIP से मोटी कमाई का ये है सीक्रेट प्लान, सिर्फ 3000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

Exit mobile version