शेयर बाजार ने लोकसभा स्पीकर को दी सलामी, 621 अंक उछला सेंसेक्स

Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, ताइवान के ताइवान वेटेड, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त का रुख बना रहा. हालांकि, अमेरिका के डाऊ जोंस में कमजोरी देखी गई.

By KumarVishwat Sen | June 26, 2024 4:38 PM

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार ने 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष ओम बिड़ला को नए शिखर पर चढ़कर सलामी दी है. बुधवार 25 जून 2024 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 620.73 अंकों की छलांग के साथ अब तक के अपने उच्चतम स्तर 78,674.25 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 147.50 अंक उछलकर 23,868.80 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को सेंसेक्स 712.44 अंक उछलकर 78,053.52 के नए शिखर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 183.45 अंक चढ़कर 23,721.30 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

इन कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी

घरेलू शेयर बाजार के कारोबार के अंत में जिन कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी बनी रही, उनमें इंडिया सीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बायोकॉन, भारती एयरटेल, जीएमआर एयरपोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, जेके सीमेंट्स, ग्रासिम, ब्रिटानिया, अंबुजा सीमेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, बंधन बैंक, श्रीराम सीमेंट्स और डॉ लाल पैथ लैब शामिल हैं. जिन कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, उनमें वेदांता, अपोलो हॉस्पिटल, अल्केम लैब, सेल, एलएंडटी फाइनेंस, हिंद कॉपर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, यूनाइटेड ब्रेवरीज, जिंदल स्टील, हिंडाल्को और टीवीएस मोटर शामिल हैं.

और पढ़ें: शहरी बाबुओं के पेट भरने में खुद भूखे रह जाते हैं ग्रामीण, गांवों में महंगाई चरम पर

एशियाई बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, ताइवान के ताइवान वेटेड, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त का रुख बना रहा. हालांकि, अमेरिका के डाऊ जोंस में कमजोरी देखी गई. वैश्विक बाजारों में सोना कमजोरी के साथ 2,309.31 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 147 रुपये की कमजोरी के साथ 71,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल मजबूत होकर 81.54 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 85.77 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

और पढ़ें: Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में फिर से मिल सकती है छूट, रेलवे बना रहा प्लान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version