13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स में 800 अंकों की कमी, निवेशकों को बड़ा नुकसान

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, सेंसेक्स 800 अंकों तक गिरा, निफ्टी में भी गिरावट, निवेशकों को 10 लाख करोड़ का नुकसान हुआ

Stock Market: सोमवार 27 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में बेंचमार्क सेंसेक्स 800 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 50 भी महत्वपूर्ण स्तरों से नीचे फिसलते हुए 22,800 के करीब पहुंच गया. सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दौर जारी रहा.

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भारी गिरावट

मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी भारी नुकसान देखने को मिला. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 4% से अधिक गिर गया.

₹10 लाख करोड़ का नुकसान

बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई. पिछले सत्र में ₹419.5 लाख करोड़ पर मौजूद एम-कैप घटकर ₹410 लाख करोड़ से नीचे आ गया. इस गिरावट से निवेशकों को एक ही दिन में करीब ₹10 लाख करोड़ का नुकसान हुआ.

शेयर बाजार में गिरावट के कारण

शेयर बाजार में गिरावट के लिए वैश्विक कारणों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इसके अलावा, अमेरिकी बाजारों में कमजोरी, ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाएं, और घरेलू निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली ने बाजार को प्रभावित किया.

Also Read : 19वीं किस्त के लिए तुरंत करें KYC, वरना रुक सकता है भुगतान, जानें कैसे करें अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें