Stock Market: तेजी के साथ शुरू हुआ बाजार फिर पड़ा सुस्त, सेंसेक्स 440 अंक टूटा, निफ्टी 118 अंक गिरकर बंद
Stock Market: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरूआत हरे निशान के साथ हुई. मगर, इसके बाद बाजार सुस्त हो गया. बिकवाली के दबाव में BSE सेंसेक्स 440 अंक लुढ़कर 66,266 के स्तर पर बंद हुआ.
Stock Market: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरूआत हरे निशान के साथ हुई. मगर, इसके बाद बाजार सुस्त हो गया. बिकवाली के दबाव में BSE सेंसेक्स 440 अंक लुढ़कर 66,266 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी में भी 118 अंक की गिरावट रही देखी गयी. ये 19,659 के स्तर पर बंद हुआ. BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी रही. बाजार में सबसे तेज फार्मा कंपनी सिप्ला का शेयर 9.78 प्रतिशत उछला. इसके साथ ही, सन फार्मा, डिविस लैब, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, HDFC लाइफ, हिंडाल्को और टाटा मोटर्स में तेजी देखने को मिली. जबकि, M&M, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, BPCL, एक्सिस बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज और ONGC में गिरावट देखने को मिली.
ग्लोबल मार्केट में दिखा मिला जुला रुख
वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों के एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार दबाव में आया. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत की वृद्धि का फैसला घरेलू बाजार की धारणा को मजबूत बनाने में विफल रहा तथा बैंक और वाहन शेयरों की अगुवाई में बाजार नीचे आ गया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 125 अंक से अधिक के लाभ के साथ खुला. लेकिन अंत में 440.38 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,266.82 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 118.40 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,659.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे ज्यादा 6.39 प्रतिशत नुकसान हुआ. इसके अलावा टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एलएंडटी और इन्फोसिस शामिल हैं. इनमें 2.10 प्रतिशत की तेजी रही.
फेडरल रिजर्व का भारतीय बाजार पर नहीं हुआ असर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में वृद्धि से वैश्विक स्तर पर सकारात्मक असर हुआ. हालांकि, यह कदम घरेलू बाजार में यह धारणा को मजबूती प्रदान करने में विफल रहा और बैंक तथा वाहन शेयरों की अगुवाई में तीव्र गिरावट आई. एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) का ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत वृद्धि का निर्णय बाजार की उम्मीद के अनुरूप है. वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का कारण मंदी की आशंका का दूर होना है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के आरबीएल बैंक में करीब 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की रिपोर्ट के बीच एमएंडएम का शेयर नीचे आया. टेक महिंद्रा ने बुधवार को कहा कि जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत घटकर 692.5 करोड़ रुपये रहा. एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की मजबूत हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा.
Also Read: Business News in Hindi Live: अच्छी शुरूआत के बाद भी सेंसेक्स 440.38 अंक गिरकर 66,266.82 पर बंद
कच्चे तेल के दाम में भी दिखी तेजी
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार में बुधवार को एसएंडपी 500 नुकसान में जबकि डाऊ जोन्स लाभ में रहा. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.71 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और 922.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.