Loading election data...

Stock Market: बाजार खुलते ही 218 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 22,500 के पार

Stock Market: सोमवार को निवेशकों की नजर बिड़लाकॉर्प पर बनी रहेगी. मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 127 फीसदी बढ़कर 193 करोड़ रुपये हो गया. इसका राजस्व लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर 2,682 करोड़ रुपये हो गया.

By KumarVishwat Sen | May 6, 2024 9:53 AM
an image

Stock Market: सकारात्मक वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार सोमवार 6 मई 2024 को बढ़त के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 218 अंक की बढ़त के साथ 74,095.91 पर अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 48 अंक या 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 22,523.55 पर अपने कारोबार की शुरुआत की. इस बीच, देखा यह जा रहा है कि घरेलू बाजार में निवेशकों ने सतर्क रुख अख्तियार किया हुआ है. आज बाजार अमेरिकी रोजगार के आंकड़े, डीमार्ट और कोटक बैंक के चौथी तिमाही के नतीजों पर नजर टिकाए रखेगा. मोतीलाल ओसवाल के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाजार व्यापक दायरे में मजबूत होगा और धीरे-धीरे बढ़त दर्ज करेगा. शुक्रवार को निफ्टी 22,500 के स्तर से नीचे बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर पर निवेशकों की रहेगी नजर

सोमवार को निवेशकों की नजर बिड़लाकॉर्प पर बनी रहेगी. मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 127 फीसदी बढ़कर 193 करोड़ रुपये हो गया. इसका राजस्व लगभग 7 प्रतिशत बढ़कर 2,682 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, वन97 कम्युनिकेशंस पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. पेमेंट एग्रीगेटर कंपनी पेटीएम ने घोषणा की कि भावेश गुप्ता ने कंपनी के सीओओ और अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया है. वहीं, निवेशकों की नजर एवेन्यू सुपरमार्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों पर भी बनी रहेगी.

अमेरिका में उम्मीद से कमजोर रोजगार

अमेरिका में शुक्रवार को रोजगार से जुड़े आंकड़े जारी किए गए, जिसमें उम्मीद से कम लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए और बेरोजगारी में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस आंकड़े से इस साल फेडरजल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद बढ़ी है. इन दोनों कारकों का प्रभाव भी भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.

ढंग से टिकाएं PPF कैलकुलेटर पर नजर, मजे में कटेगा बुढ़ापे का सफर

कच्चा तेल 83 डॉलर के पार

अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी के करीब है, जबकि डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल के पार बना हुआ है. क्रूड ऑयल में हाई लेवल से नरमी आई है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 83.22 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 78.38 डॉलर प्रति बैरल के आस पास है.

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version