Stock Market : ग्लोबल मार्केट में तेजी से शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

सेंसेक्स में विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति और टाटा मोटर्स में गिरावट दर्ज की गई.

By KumarVishwat Sen | January 16, 2023 11:08 AM

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूती और आईटी शेयरों में लिवाली की वजह से सोमवार के शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325.59 अंक चढ़कर 60,586.77 पर खुला. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 93.05 अंक बढ़कर 18,049.65 पर था. बताते चलें कि आईटी कंपनी विप्रो ने शुक्रवार को कारोबार खत्म होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे.

एसबीआई समेत कई शेयरों में बढ़त दर्ज

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसेक्स में विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा और एसबीआई बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, मारुति और टाटा मोटर्स में गिरावट देखने को मिली. अन्य एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई और हांगकांग में बढ़त थी, जबकि टोक्यो में गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत गिरकर 84.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स

बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 303.15 अंक या 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 60,261.18 पर बंद हुआ था. इसके साथ ही, निफ्टी 98.40 अंक या 0.55 फीसदी चढ़कर 17,956.60 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,422.39 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Also Read: Stock Market News: विदेशी पूंजी की निकासी देख सहमा शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी कमजोर
डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की तेजी

डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की तेजी के साथ 81.29 रुपये पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने से निवेशकों की भावना प्रभावित हुई, जिसने रुपये की बढ़त को रोका. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार रुपया डॉलर के मुकाबले 81.29 पर खुला, जो अपने पिछले बंद भाव से नौ पैसे की वृद्धि दर्शता है. रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 81.38 पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version