आर्थिक सर्वेक्षण को देख शेयर बाजार में तेज उछाल, सेंसेक्स ने लगाई 740.76 अंकों की छलांग

Stock Market: आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के पेश होने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया. सेंसेक्स 740.76 अंक चढ़कर 77,500.57 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 258.90 अंक बढ़कर 23,508.40 पर पहुंच गया. एलएंडटी और टाटा कंज्यूमर को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ, जबकि आईटीसी होटल्स में गिरावट आई. एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी मिलाजुला असर दिखा.

By KumarVishwat Sen | January 31, 2025 4:32 PM
an image

Stock Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को पेश किए जाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज किया गया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक या 0.97% की छलांग लगाकर 77,500.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 258.90 अंक या 1.11% की तेज बढ़त के साथ 23,508.40 अंक पर पहुंच गया.

एलएंडटी और टाटा कंज्यूमर को सबसे अधिक मुनाफा

कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 24 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 6 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी में 44 शेयर हरे निशान और 6 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई में लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.31% का सबसे अधिक मुनाफे के साथ 3567.20 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि, आईटीसी होटल्स का शेयर 2.98% टूटकर 164.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी में टाटा कंज्यूमर का शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहा. इसका शेयर 6.24% की बढ़त के साथ 1027 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि भारती एयरटेल का शेयर 0.82% टूटकर 1627.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: Economic Survey: वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए व्यापार लागत में लानी होगी कमी, सुविधाओं में सुधार जरूरी

एशिया के दूसरे बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई 225 बढ़त और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में कारोबार नहीं हुआ. यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख बना हुआ है, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को तेज बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.26% टूटकर 75.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Economic Survey: वित्त वर्ष 2024-25 में 6.3% से 6.8% के बीच रहेगी भारत की जीडीपी वृद्धि, पढ़ें प्रमुख बातें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version