23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 319 अंक फिसला

Stock Market: सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, आईटीसी और टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. वहीं, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ के साथ बंद हुए.

Stock Market: विदेशी फंडों की लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को सूचना तकनीक (आईटी) और ऑटोमोटिव सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का जोर रहने से घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 319 अंक टूट गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (निफ्टी) में 86 अंक की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहा और 318.76 अंक यानी 0.39% फिसलकर 81,501.36 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 461.86 अंक गिरकर 81,358.26 अंक पर आ गया था. वहीं, निफ्टी भी 86.05 अंक यानी 0.34% की गिरावट के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुआ.

इन शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, आईटीसी और टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. वहीं, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनियों की आय कम होने की आशंका के कारण बाजार में नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार हुआ. इससे प्रीमियम मूल्यांकन की स्थिरता प्रभावित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : अमीरी में उलट-फेर का शिकार हुए मुकेश अंबानी, रईसी में लगी बड़ी चपत

एशियाई बाजारों का हाल

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,748.71 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 152.93 अंक गिरकर 81,820.12 अंक पर और एनएसई निफ्टी 70.60 अंक कमजोर होकर 25,057.35 अंक पर बंद हुआ था. एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में तेजी दर्ज की गई. वैश्विक तेल बाजार ब्रेंट क्रूड 0.08% बढ़कर 74.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें : किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, रबी फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें