शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मामूली बढ़त, 41.65 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स

Stock Market: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 शेयरों में से 19 शेयर में तेजी देखी जा रही है. एसबीआई, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी है.

By KumarVishwat Sen | May 23, 2024 10:28 AM
an image

Stock Market: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख की वजह से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार सुस्ती के साथ खुला. हालांकि, बाजार खुलने के साथ ही बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखी गई और यह 41.65 अंक चढ़कर 74,262.71 अंक पर खुला. वहीं, एनएसई का निफ्टी ने भी 20.1 अंक की बढ़त के साथ 22,617.90 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की.

बाजार खुलते निवेशकों की बढ़ी पूंजी

बुधवार 22 मई 2024 को कारोबारी सत्र में बीएसई पर सूचीबद्ध सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,15,94,033.72 करोड़ रुपये था. गुरुवार 23 मई 2024 को बाजार खुलते ही यह 4,16,56,080.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब यह कि निवेशकों की पूंजी 62,046.4 करोड़ रुपये बढ़ गई.

फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयान सहम गया सोना, लखपति होकर मानेगी चांदी

76 शेयर हाई लेवल पर

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 शेयरों में से 19 शेयर में तेजी देखी जा रही है. एसबीआई, एलएंडटी और इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक तेजी है. वहीं, पावरग्रिड, सन फार्मा और जेएसडब्ल्यू स्टील में सबसे तेज गिरावट है. बीएसई पर अभी 2339 शेयरों में कारोबार हो रहा है. इसमें 1544 शेयरों में मजबूती का रुख दिखाई दे रहा है, तो 653 में गिरावट का रुख है. वहीं, 142 में कोई बदलाव नहीं है. इसके अलावा, 76 शेयर एक साल के हाई लेवल पर आ गए.

आरबीआई ने सरकार के लिए खोला खजाना, लाभांश देने में तोड़ा रिकॉर्ड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version