17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market: भारतीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सुस्ती, सेंसेक्स 66400 पर, NIFTY 19659.85 पर पहुंचा

Stock Market: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में आज फिर से भारतीय बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. बाजार खुलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13.76 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 66,398.54 पर था. जबकि, NIFTY-50 सुबह 11.45 बजे 19659.85 ट्रेड कर रहा था.

Stock Market: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में आज फिर से भारतीय बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार सुबह सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं. निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले और कंपनियों के तिमाही नतीजों का इंतजार है. विदेशी कोषों की निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी निवेशकों की भावना को प्रभावित किया है. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13.76 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 66,398.54 पर था. व्यापक एनएसई निफ्टी 4.40 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 19,676.75 पर रहा. जबकि, NIFTY-50 सुबह 11.45 बजे 19659.85 ट्रेड कर रहा था. इस सप्ताह टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा सहित कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बाजार की निगाह रहेगी. सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एमएंडएम में बढ़त हुई. दूसरी ओर आईटीसी, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और इंफोसिस गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 81.67 पर पहुंचा

विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे बढ़कर 81.67 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने हालांकि कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने स्थानीय मुद्रा की बढ़त को सीमित किया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.74 पर खुला, और फिर बढ़त के साथ 81.67 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती दर्शाता है. रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 81.81 पर बंद हुआ था. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 101.25 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.18 प्रतिशत बढ़कर 82.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 82.96 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Also Read: Business News in Hindi Live: टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 40.9 प्रतिशत बढ़ा

टाटा मोटर्स और बजाज के नतीजों पर बाजार की नजर

आज देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों टाटा मोटर्स और बजाज के पहले तीमाही के नतीजे आज जारी होने वाले हैं. इसके साथ ही, लार्सन एंड टुब्रो भी अपने नतीजे आज जारी कर सकता है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी, सिप्ला, श्री सीमेंट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टेक महिंद्रा, ACC, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और NTPC के नतीजे भी इसी सप्ताह आने की संभावना है. इससे पहले, सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 299.48 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 66,384.78 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 72.65 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 19,672.35 पर बंद हुआ. इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत बढ़कर 82.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

Also Read: EPFO Interest Rate: सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, खाते में आने वाला है इतना ब्याज, जानें पूरी डिटेल

टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 40.9 प्रतिशत बढ़ा

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 40.9 प्रतिशत बढ़कर 117 करोड़ रुपये हो गया. टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 83 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 868 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,353 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान प्रबंधन के तहत संपत्ति बढ़कर 21,924 करोड़ रुपये हो गई.

Also Read: IRCTC की साइट में आयी तकनीकी खराबी, पैसे कट गए मगर बुक नहीं हो रहा टिकट, यात्री परेशान

93 प्रतिशत गिरा टाटा स्टील का मुनाफा

टाटा स्टील (Tata Steel) के द्वारा साल के पहले तिमाही के नतीजे जारी कर दिये गए. कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 93 प्रतिशत गिरकर 525 करोड़ रुपये रहा. पिछली वर्ष अप्रैस-जून तिमाही में कंपनी ने 7,714 करोड़ रुपए कमाये थे. जबकि, जनवरी-मार्च 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,566 करोड़ रुपए रहा था. पिछली तिमाही की अपेक्षा कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी करीब 6.2 प्रतिशत गिरा है. ये 59,489 करोड़ रुपये के आसपास रहा है, जबकि पिछली तिमाही में ये 63,430 करोड़ रुपए था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें