Stock Market: प्रीओपनिंग में ही सुस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 158 अंक टूटा, NIFTY को भी नुकसान

Stock Market: कारोबारियों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों और अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है. मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार को होगी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 158.2 अंक गिरकर 65,688.30 पर आ गया.

By Madhuresh Narayan | August 9, 2023 11:09 AM

Stock Market: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत सुस्त हुई. इससे पहले एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई हल्की गिरावट के साथ 32300 के पास ट्रेड कर रहा था. जबकि कोरिया कोस्पी इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 2600 के स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के रुख के साथ खुले. कारोबारियों को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों और अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है. मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार को होगी. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 158.2 अंक गिरकर 65,688.30 पर आ गया. एनएसई निफ्टी 30.75 अंक के नुकसान से 19,540.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक नुकसान में थे. दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में थे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 85.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

मौद्रिक नीति को लेकर निवेशक सतर्क

इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा और अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिससे बाजार में गिरावट आई है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिये तीन दिन की बैठक मंगलवार को शुरू हुई. बैठक के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार, 10 अगस्त को होगी. ऐसी संभावना है कि आरबीआई नीतिगत दर एक बार फिर यथावत रखेगा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के बावजूद वैश्विक मोर्चे पर निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. चीन के निर्यात में उल्लेखनीय गिरावट से भी वैश्विक बाजार में चिंता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि एफआईआई घरेलू बाजार में बिकवाल बने हुए हैं. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार को समर्थन मिल रहा है. क्षेत्रवार देखा जाए तो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और दवा शेयरों में तेजी रही. मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन मानक सूचकांक के मुकाबले बेहतर रहा और यह इस खंड में मजबूती को बताता है.

Also Read: Business News Live: प्रीओपनिंग में बाजार की सुस्त चाल, सेंसेक्स 116.92 अंक टूटा, NIFTY भी फिसला

बीएसई स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत हुआ मजबूत

सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और आईटीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. बीएसई स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत और मिडकैप 0.15 प्रतिशत मजबूत हुआ. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में रहे.

रुपया शुरुआती कारोबार में 10 पैसे चढ़कर 82.81 प्रति डॉलर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया आठ माह के निचले स्तर से उबरते हुए 10 पैसे चढ़कर 82.81 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से रुपया बढ़त में रहा. विश्लेषकों ने कहा कि स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख, विदेशी कोषों की निकासी और कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल पर पार होने से रुपये का लाभ सीमित रहा. बाजार भागीदारों को अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों, ब्रिटेन के जीडीपी के आंकड़ों और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों का इंतजार है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.83 पर खुला, और फिर 82.80 पर पहुंच गया। बाद में रुपया 82.81 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है. मंगलवार को रुपया 82.91 प्रति डॉलर के आठ माह के निचले स्तर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत गिरकर 102.45 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 85.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version