Share Market: भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा, ऑटो-आईटी में आयी तेजी

Share Market Opening: सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 61 अंकों की मामूली तेजी के साथ 71,908.88 अंक पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 0.14 प्रतिशत यानी 30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21,870.05 पर दिख रहा है. हालांकि, बाजार में उठापटक का माहौल है.

By Madhuresh Narayan | February 15, 2024 9:50 PM
an image

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच सप्ताह के पांचवें कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्त चाल देखने को मिल रही है.

  • सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 61 अंकों की मामूली तेजी के साथ 71,908.88 अंक पर कारोबार कर रहा है.

  • निफ्टी 0.14 प्रतिशत यानी 30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21,870.05 पर दिख रहा है. हालांकि, बाजार में उठापटक का माहौल है.

  • सेंसेक्स के तीस में से 15 शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 15 कंपनियों के शेयर में लाल निशान लगा है.

  • निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में हरे का निशान है जबकि 20 कंपनियों के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे हैं.

  • सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, विप्रो, टेकएम और टाटा स्टील शामिल हैं.

  • टॉप लूजर की श्रेणी में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई, नेस्ले इंडिया और सनफॉर्मा के शेयर शामिल हैं.

Also Read: Share Market: भारतीय शेयर बाजार में बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, सितंबर-दिसंबर तक 13% बढ़ा निवेश
Share market: भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा, ऑटो-आईटी में आयी तेजी 2

क्या है सेक्टरों का हाल

आज शेयर बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों का बूरा हाल दिख रहा है. इसके साथ ही, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक 0.44 अंक यानी 199.80 अंक टूटकर 45,708.50 पर पहुंच गया है. जबकि, निफ्टी आईटी 0.61 प्रतिशत यानी 231.10 अंकों की तेजी के साथ 38,006.50 पर कारोबार कर रहा है. सुबह 9.40 बजे निफ्टी ऑटो 0.93 प्रतिशत यानी 184.25 अंकों की तेजी के साथ 19,900.25 पर दिख रहा है. ऑयल और गैस सेक्टर के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है.

कैसा था कल का बाजार

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार, वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच ऊर्जा, धातु और बिजली क्षेत्र के शेयरों में अंतिम दौर खरीदारी के कारण हरे के निशान के साथ बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 267.64 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 71,822.83 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 71,938.59 अंक के ऊपरी और 70,809.84 अंक के निचले स्तर तक गया. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 96.80 अंक यानी 0.45 प्रतिशत बढ़कर 21,840.05 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version