शेयर बाजार की तेज शुरुआत, 329.52 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स
Stock Market Open: एशियाई बाजारों में जापान की निक्केई में तेजी का रुख बना हुआ है. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग, ताइवान के ताइवान वेटेड, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी देखी जा रही है.
Stock Market Open: वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों की वजह से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 21 जून 2024 को घरेलू शेयर बाजार ने तेजी के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.52 अंक की बढ़त के साथ 77,808.45 अंक के रिकॉर्ड स्तर से अपने कामकाज की शुरुआत की. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 100.1 अंक बढ़कर 23,667.10 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया. गुरुवार को सेंसेक्स 141.34 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ नई ऊंचाई 77,478.93 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 51 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 23,567 अंक पर बंद हुआ था.
टॉप गेनर शेयर
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत में जिन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे, उनमें वोडाफोन आइडिया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, इंडियामार्ट इंटरनेशनल, इन्फोसिस, नाल्को, आईआरसीटीसी, एमफैसिस, पावर फाइनांस, सेल, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टीसीएस, हिंडाल्को और विप्रो शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी का रुख देखा गया, उनमें टाटा केमिकल्स, मैरिको, डालमिया भारत, जेके सीमेंट, सिटी यूनियन बैंक, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पंजाब नेशनल बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और वेदांता शामिल हैं.
और पढ़ें: 14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ने से अन्नदाताओं की बढ़ेगी आदमनी, कितना होगा फायदा? देखें लिस्ट
दूसरे बाजार का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में जापान की निक्केई में तेजी का रुख बना हुआ है. वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग, ताइवान के ताइवान वेटेड, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी देखी जा रही है. हालांकि, गुरुवार को अमेरिका का डाऊ जोंस मजबूती के साथ बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,361.13 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में यह 129 की बढ़त के साथ 72,715 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल तेजी के साथ 81.27 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 85.65 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.
और पढ़ें: Gold ने पकड़ी 120 की स्पीड, 900 रुपये चढ़कर खनकने लगी चांदी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.