Stock Market: ऑर्किड साइबरटेक का अधिग्रहण करेगी टेक महिंद्रा, आज शेयर में दिखेगा एक्शन

Stock Market: टेक महिंद्रा ने शेयर बाजार को इस सौदे की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी वीकस्टमर फिलिपीन इंक के माध्यम से 20 फरवरी, 2024 को ऑर्किड साइबरटेक सर्विसेज में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

By Madhuresh Narayan | February 21, 2024 9:09 AM
an image

Stock Market: सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने मंगलवार को अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी के माध्यम से ऑर्किड साइबरटेक सर्विसेज का 32.7 लाख डॉलर (27 करोड़ रुपये से अधिक) में अधिग्रहण करने की घोषणा की है. टेक महिंद्रा की अनुषंगी ऑर्किड साइबरटेक की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. ऑर्किड साइबरटेक सर्विसेज (OCSI) टीपीजी टेलीकॉम को ग्राहक अनुभव संबंधी सेवाएं प्रदान करती है. इसमें लगभग 2,950 पूर्णकालिक कर्मचारी हैं. पिछले वित्त वर्ष में इसका कारोबार 3.73 करोड़ डॉलर रहा था. टेक महिंद्रा ने शेयर बाजार को इस सौदे की जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी वीकस्टमर फिलिपीन इंक के माध्यम से 20 फरवरी, 2024 को ऑर्किड साइबरटेक सर्विसेज में 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इसके प्रासंगिक लेनदेन दस्तावेजों को भी निष्पादित किया गया.

Read Also: कंपनी को मिला 990 करोड़ का वर्क ऑडर, आसमान में पहुंच गया मल्टीबैगर Power Stock, जानें डिटेल

Stock market: ऑर्किड साइबरटेक का अधिग्रहण करेगी टेक महिंद्रा, आज शेयर में दिखेगा एक्शन 2

कंपनी के शेयर में दिखेगा एक्शन


आज बाजार खुलने के बाद, टेक महिंद्र के अधिग्रहण की खबर का असर कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिलेगा. पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर में करीब एक प्रतिशत यानी 13 रुपये का इजाफा हुआ था. कंपनी के शेयर का भाव 1,323 रुपये के पार पहुंच गया था. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में कंपनी ने निवेशकों को 1.83 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में 8.54 प्रतिशत यानी 104.15 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में 16.62 प्रतिशत यानी 188.55 रुपये का रिटर्न कंपनी के द्वारा दिया गया है. कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ रुपये आका जाता है.

2004 में हुई थी कंपनी की स्थापना


कंपनी ने इस अधिग्रहण पर 27 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने का अनुमान जताया है. बीएसई को दी गई सूचना के मुताबिक, ओसीएसआई का गठन 15 अक्टूबर, 2004 को फिलिपीन में हुआ था. इस बीच, टेक महिंद्रा ने ब्रिटिश दूरसंचार उद्योग के लिए एक संदेश विनिमय मंच को डिजाइन करने, उसके निर्माण और संचालन के लिए टीओटीएसको (द वन टच स्विचिंग कंपनी लिमिटेड) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version