24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock Market: शेयर बाजार ने भरी उड़ान, 80000 के पास सेंसेक्स

Stock Market: एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़कर बंद हुए. यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे.

Stock Market: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बैंक एवं आईटी शेयरों में लिवाली से सोमवार 1 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार ने एक बार फिर उड़ान भरी है. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 443 अंक बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24,100 अंक से ऊपर रहा. सबसे खास बात यह है कि अब बीएसई सेंसेक्स 80,000 और निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से बस कुछ ही कदम दूर रह गया है.

ऑल-टाइम हाई बंद हुआ सेंसेक्स

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 443.46 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79,476.19 के ऑल-टाइम हाई स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 528.27 अंक उछलकर 79,561 पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 131.35 अंक बढ़कर 24,141.95 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 24,164 तक पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में हासिल 24,174 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर से मात्र 10 अंक कम है. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 210.45 अंक गिरकर 79,032.73 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 33.90 अंक कमजोर होकर 24,010.60 पर आ गया था.

लाभ में रहे इन कंपनियों के शेयर

सेंसेक्स में शामिल जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा, उनमें टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में प्रमुख रूप से शामिल हैं. जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी का रुख रहा, उनमें एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर शामिल रहे.

एशियाई बाजारों का क्या है हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़कर बंद हुए. यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत बढ़कर 85.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

और पढ़ें: सात साल के जीएसटी ने कर दिया कमाल, 95.58 लाख करोड़ रुपये से खजाना मालामाल

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार ने अपनी तेजी को बरकरार रखा. अमेरिकी मुद्रास्फीति में कमी ने सितंबर में फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ाई हैं. इस उम्मीद ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों के मजबूत प्रदर्शन में योगदान दिया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 23.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.

और पढ़ें: Gold स्मगलरों की मदद से यूट्यूबर ने एयरपोर्ट पर खोली दुकान, फिर करने लगा धंधा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें