Loading election data...

शेयर बाजार में तीसरे दिन भी कमजोर कामकाज की शुरुआत, 32.59 अंक गिरा सेंसेक्स

Stock Market: एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में कमजोर रुख बना हुआ है. हालांकि, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त देखी जा रही है. यूरोपीय बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार सपाट होकर बंद हुए थे.

By KumarVishwat Sen | August 14, 2024 10:14 AM
an image

Stock Market: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की दूसरी रिपोर्ट आने के बाद बुधवार 14 अगस्त 2024 को घरेलू शेयर बाजार का कामकाज लगातार तीसरे दिन कमजोर होकर शुरू हुआ. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.59 अंक या 0.04% गिरकर 78,922.26 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 20.85 अंक या 0.09% की गिरावट के साथ 24,118.15 अंक के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. मंगलवार 13 अगस्त 2024 को सेंसेक्स 692.89 अंक या 0.87% की तेज गिरावट के साथ 78,956.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 212.20 अंक या 0.87% फीसदी गिरकर 24,134.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स में 16 कंपनियों के शेयरों में नुकसान

शेयर बाजार की कमजोरी के बीच सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 16 के शेयरों में सुबह-सुबह ही नुकसान हो गया. इनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी इंडिया, और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं. इसके अलावा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, टाइटन, भारती एयरटेल, आईटीसी, सनफार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में हैं.

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग मामले में वित्त मंत्रालय ने सेबी के माथे पर फोड़ा ठीकरा, कहा- माधवी बुच के बाद बोलने को बाकी नहीं

एशियाई बाजारों में कमजोर रुख

एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में कमजोर रुख बना हुआ है. हालांकि, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त देखी जा रही है. यूरोपीय बाजार में सकारात्मक रुख बना हुआ है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार सपाट होकर बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.13% टूटकर 2,460.97 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.56% की बढ़त के साथ 81.14 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Gold: तिरंगे को सैल्यूट करने के लिए तन गया सोना, चांदी हो गई स्थिर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version