18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, पढ़ें क्या है कारण

शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 178 अंक और चढ़कर करीब चार माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अपनी डिजिटल इकाई जियो में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी अमेरिका की इंटेल कैपिटल को बेचने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी रही, जिससे बाजार को मजबूती मिली .

मुंबई : शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 178 अंक और चढ़कर करीब चार माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा अपनी डिजिटल इकाई जियो में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी अमेरिका की इंटेल कैपिटल को बेचने की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी रही, जिससे बाजार को मजबूती मिली .

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी और रुपये की मजबूती से भी बाजार धारणा को बल मिला. इसके अलावा कैडिला हेल्थकेयर की जायडस को कोविड-19 के टीके के मानव परीक्षण की अनुमति मिलने से भी घरेलू निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. बीएसई का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 36,110.21 अंक के उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 177.72 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,021.42 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.65 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,607.35 अंक पर पहुंच गया. यह छह मार्च के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का सबसे ऊंचा बंद स्तर है. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 850.15 अंक या 2.41 प्रतिशत तथा निफ्टी 224.35 अंक या 2.16 प्रतिशत के लाभ में रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक 4.05 प्रतिशत तक चढ़ गया.

बजाज ऑटो, टीसीएस, टाइटन और एचसीएल टेक के शेयर भी लाभ में रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य 1.53 प्रतिशत चढ़ गया. कंपनी ने कहा है कि इंटेल कैपिटल जियो प्लेफॉर्म्स में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,894.50 करोड़ रुपये में खरीदेगी. इंटेल कैपिटल जियो प्लेटफॉर्म्स में पिछले कुछ महीनों में निवेश करने वाली 12वीं कंपनी हो गई है. जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का आंकड़ा अब 1,17,588.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील,एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.50 प्रतिशत तक की गिरावट आई. कैडिला हेल्थकेयर समूह की कंपनी जायडस ने शुक्रवार को कहा कि उसे कोविड-19 के स्वदेशी रूप से विकसित संभावित टीके का मानव परीक्षण करने की घरेलू प्राधिकरणों से मंजूरी मिल गयी है. कंपनी द्वारा विकसित टीके जायकोव-डी का प्री-क्लीनिकल परीक्षण पूरा हो गया है.

इससे एक दिन पहले जर्मनी की बायोनटेक और अमेरिका की फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फाइजर ने कहा था कि कोविड-19 के टीके की संयुक्त परियोजना के शुरुआती नतीजे सकारात्मक रहे हैं. कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के आंकड़े बेहतर रहने के बाद वॉल स्ट्रीट में बृहस्पतिवार तेजी रही. इससे शुक्रवार को एशियाई बाजारों में बढ़त रही. एशियाई बाजारों के संकेतों से यहां भी बाजार धारणा मजबूत हुई. सैमको सिक्योरिटीज एंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिमीत मोदी ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान बाजार इस उम्मीद में तेज रहे कि कोविड-19 का टीका उम्मीद से पहले आ जाएगा. दुनियाभर के बाजारों में भी इसी उम्मीद में तेजी दिख रही है.”

उन्होंने कहा कि कुछ देशों में एक और दौर की ‘बंदी’ चिंता पैदा करने वाली है, लेकिन टीके की उम्मीद में बाजार चढ़ रहे हैं. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.56 प्रतिशत तक का लाभ रहा. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहे.

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.69 प्रतिशत टूटकर 42.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 38 पैसे की बढ़त के साथ 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दुनियाभर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1.08 करोड़ तक पहुंच गई है. अब तक यह महामारी 5.20 लाख लोगों की जान ले चुकी है. भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले 6.25 लाख हो गए हैं. देश में अब तक इस महामारी से 18,213 लोगों की जान गई है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें