15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stock News: डिफेंस कंपनी के इस स्टॉक ने 2022 में दिया 113% का रिटर्न, जानें कब तक जारी रहेगी तेजी?

Stock News: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी के शेयर जनवरी महीने की शुरुआत में 1233 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. मंगलवार यानि 13 सितंबर, 2022 को एनएसई पर यह शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 2,597.50 रुपये पर बंद हुआ.

Stock News: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयरों की कीमत में वर्ष 2022 में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रहा है. हालांकि, मंगलवार यानि 13 सितंबर को एनएसई पर शेयर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 2,597.50 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन, इंट्रा डे में यह शेयर 2,638 रुपये करीब पहुंचा था. इस शेयर का अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर 2,638.35 रुपये है.

इस साल मिला दोगुना रिटर्न

बताते चलें कि भारत सरकार की इस कंपनी ने वर्ष 2022 में निवेशकों को अभी तक 113 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है. साफ है कि जिन निवेशकों ने इसमें निवेश किया था, उन्हें इस वर्ष लगभग दोगुना रिटर्न प्राप्त हुआ. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी के शेयर जनवरी महीने की शुरुआत में 1233 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.

शेयर का स्टॉक मार्केट में मार्च, 2018 में हुआ था आगाज

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर का स्टॉक मार्केट में मार्च 2018 में आगाज हुआ था. कंपनी ने 1215 रुपये प्रति शेयर की दर से आईपीओ के जरिये 4,113 करोड़ रुपये जुटाए थे. शेयर ने 24 मार्च, 2020 को अपना 448 रुपये का रिकॉर्ड लो छूआ था, तब से शेयर 475 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में शेयर ने 83 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

कंपनी के बारे में जानें

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर, एयरोइंजन, एवियॉनिक्स, एसेसरीज और एयरोस्पेस स्ट्रक्चर्स सहित कई प्रोडक्ट्स की डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चर, रिपेयर, ओवरहॉल, अपग्रेड और सर्विस आदि से जुड़ी है. कंपनी को एयरोस्पेस के क्षेत्र में भारत की तीनों सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया था. कंपनी के तेजस एयरक्रॉफ्ट और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर जैसे प्रोडक्ट को भारत की सेनाओं के अलावा मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में भी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में कंपनी को इन प्रोडक्टों के लिए बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है. उम्मीद जताई जा रही है कि भारत की रक्षा सेनाओं की तरफ से की जाने वाली खरीद में एचएएल को सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा.

स्टॉक में जोरदार कमाई की अब भी उम्मीद!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीआईसीआई डॉयरेक्ट के चिराग शाह ने इस स्टॉक को खरीद की रेटिंग देते हुए इसके लिए अगले 12 महीने में 2860 रुपये का लक्ष्य दिया है. उनका कहना है कि कंपनी को एयरक्रॉफ्ट और हेलिकॉप्टर के काफी बड़े ऑर्डर मिले हैं. वहीं, मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि भारत के एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज में ग्रोथ की व्यापक संभावना है. ऐसे में एचएएल को सिर्फ मैन्यूफैक्चरिंग सेगमेंट से ही आगे हमें 60 अरब डॉलर के ऑर्डर मिलते दिख सकते हैं. डिस्क्लेमर: यह विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है. यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें.

Also Read: Inflation: महंगाई दर के ताजा आंकड़ों के बाद क्या RBI बढ़ाएगा ब्याज दर? जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें