25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Startup: स्ट्राइड वेंचर्स और डीपीआईआईटी स्टार्टअप्स को देंगे बढ़ावा, आपस में की साझेदारी

Startup: डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि स्ट्राइड वेंचर्स प्रोग्राम तैयार करेगा. उद्यमिता, इनोवेशन और निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत ग्रैंड चैलेंज’ जैसे प्रोग्राम में सहयोग करेगा.

Startup: उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने स्टार्टअप्स को उनकी वित्तीय जरूरतों में मदद करने के लिए स्ट्राइड वेंचर्स के साथ साझेदारी की है. इस कदम का उद्देश्य भारत में तेजी से बढ़ने वाले स्टार्टअप्स को समर्थन देना और उनके विकास को गति देना है. डीपीआईआईटी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह सहयोग रणनीतिक सलाह और बाजार पहुंच के साथ वित्तीय सहायता को मिलाकर स्टार्टअप के लिए अवसर पैदा करने में सहायक होगा.

भारत ग्रैंड चैलेंज प्रोग्राम को सहयोग

डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि स्ट्राइड वेंचर्स प्रोग्राम तैयार करेगा. उद्यमिता, इनोवेशन और निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत ग्रैंड चैलेंज’ जैसे प्रोग्राम में सहयोग करेगा. स्ट्राइड वेंचर्स के संस्थापक और प्रबंध साझेदार ईशप्रीत सिंह गांधी ने कहा, “यह साझेदारी स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हमारी अरबों डॉलर की प्रतिबद्धता के साथ मिलकर भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के हमारे संकल्प पर मुहर लगाती है.” डीपीआईआईटी ने कहा कि स्ट्राइड वेंचर्स ‘हाई ग्रोथ पोटैंशियल वाले स्टार्टअप की पहचान करने, फंडिंग, बाजार पहुंच और नीति समर्थन प्रदान करने पर जोर देगा.’

स्टार्टअप्स को फायदा

  • वित्तीय सहायता: स्टार्टअप्स को उनके व्यवसाय के लिए जरूरी पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी.
  • रणनीतिक सलाह: विशेषज्ञों से व्यावसायिक योजनाओं और प्रबंधन में मार्गदर्शन मिलेगा.
  • बाजार तक पहुंच: स्टार्टअप्स को नए बाजारों में प्रवेश करने और ग्राहकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: टमाटर ने पहले आम आदमी को रुलाया, अब किसानों का बिगाड़ रहा हाल

साझेदारी का उद्देश्य

  • उच्च क्षमता वाले स्टार्टअप्स की पहचान: स्ट्राइड वेंचर्स ऐसे स्टार्टअप्स को चिह्नित करेगा, जो तेजी से बढ़ सकते हैं.
  • नीति समर्थन: डीपीआईआईटी की ओर से स्टार्टअप्स को नीति संबंधी मदद दी जाएगी.
  • नए कार्यक्रम: ‘भारत ग्रैंड चैलेंज’ जैसे विशेष कार्यक्रमों के जरिए उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Export: भारत की रोटी खाएगा पूरा नेपाल, 2 लाख टन गेहूं का होगा निर्यात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें