25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NPS से अब बनेगा तगड़ा रिटायरमेंट फंड, नई स्कीम लाने जा रहा पीएफआरडीए

NPS: पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा कि हम अधिक लंबे समय तक इक्विटी शेयर फंड में निवेश के लिए जुलाई-सितंबर में न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड लेकर आएंगे. इससे इक्विटी कोष में लंबे समय तक अधिक आवंटन किया जा सकेगा.

NPS: नौकरी-पेशा लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है और वह यह कि नई पेंशन व्यवस्था (NPS) से भी अब बड़ा तगड़ा रिटायरमेंट फंड तैयार किया जा सकेगा. इसके लिए पेंशन फंड रेग्युलेटर पीएफआरडीए (पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण) एनपीएस को आकर्षक बनाने के लिए ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ पेश करने की तैयारी में है. इससे रिटायरमेंट तक अंशधारक को एक अच्छा-खासा कोष बनाने में मदद मिलेगी.

NPS से रिटायरमेंट तक बनेगा तगड़ा फंड

पीएफआरडीए की इस प्रस्तावित स्कीम के तहत इक्विटी फंड में लंबे समय तक अधिक निवेश रकम आवंटित की जा सकेगी. इस योजना के अंतर्गत अंशधारक के 45 साल का होने पर इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी, जबकि अभी 35 साल से यह कटौती शुरू हो जाती है. इस तरह एनपीएस से जुड़ने वाले अंशधारकों को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में अधिक निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिलेगी. इससे उन्हें रिटायरमेंट तक एक बढ़िया फंड तैयार करने में मदद मिलेगी.

NPS को आकर्षक बनाने के लिए नई स्कीम

पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को कहा कि हम अधिक लंबे समय तक इक्विटी शेयर फंड में निवेश आवंटित करने को लेकर दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में ‘न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड’ लेकर आएंगे. इससे इक्विटी कोष में लंबे समय तक अधिक आवंटन किया जा सकेगा. उन्होंने अटल पेंशन योजना से संबंधित एक कार्यक्रम में कहा कि एनपीएस की इस नई योजना के अंतर्गत 45 साल के उम्र से इक्विटी निवेश में धीरे-धीरे कमी आएगी, जबकि अभी 35 साल से ही यह कटौती शुरू हो जाती है. ऐसा होने पर एनपीएस का विकल्प चुनने वाले लोग लंबे समय तक इक्विटी कोष में अधिक राशि का निवेश कर सकेंगे. इससे दीर्घकाल में पेंशन कोष बढ़ेगा, जबकि जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन भी स्थापित होगा.

और पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी ने किया सूर्य नमस्कार और अंत में शीर्षासन

2023-24 में एपीवाई से जुड़े 1.22 लाख नये अंशधारक

दीपक मोहंती ने अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का जिक्र करते हुए कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 में एपीवाई से 1.22 लाख नये अंशधारक जुड़े. योजना शुरू होने के बाद से किसी एक वित्त वर्ष में अब तक की यह सबसे अधिक संख्या है. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 1.3 करोड़ अंशधारकों के इस योजना से जुड़ने की उम्मीद है. पीएफआरडीए के मुताबिक, जून 2024 तक एपीवाई से जुड़ने वाले अंशधारकों की कुल संख्या 6.62 करोड़ को पार कर जाने का अनुमान है.

और पढ़ें: रसोई में जाने से पहले मुंह नहीं फुलाएगा आटा, सरकार कर रही बड़ी तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें