23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: आईटी छोड़ मियां-बीवी ने शुरू किया देसी बिजनेस, सालाना 2 करोड़ की कमाई

Success Story: श्रीकांत मालदे और उनकी पत्नी चार्मी ने 2017 में आईटी सेक्टर की नौकरी छोड़कर अपना खुद का डेयरी बिजनेस शुरू किया. इस कपल ने अपने स्टार्टअप का नाम "गौनीति ऑर्गेनिक्स" रखा. आज वे अपनी डेयरी व्यवसाय से सालाना 2 करोड़ रुपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस कपल की सफलता की प्रेरणादायक कहानी.

Success Story: अहमदाबाद के श्रीकांत मालदे और उनकी पत्नी चार्मी की कहानी एक प्रेरणा है. एक समय था जब दोनों आईटी सेक्टर में काम कर रहे थे. श्रीकांत को इस क्षेत्र में 10 साल का अनुभव था लेकिन वो अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं थे. उनकी ज़िंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब श्रीकांत के पिता का निधन हुआ. इस घटना ने उन्हें गहरे स्तर पर प्रभावित किया और वे कुछ नया करने का सोचने लगे.

प्राकृतिक प्रेम और ऑर्गैनिक प्रोडक्ट  के प्रति आकर्षण

श्रीकांत और चार्मी दोनों ही प्रकृति प्रेमी थे और हमेशा से ऑर्गैनिक प्रोडक्ट के प्रति आकर्षित रहे थे. वे महसूस करते थे कि बाजार में शुद्ध, मिलावट रहित और जैविक खाद्य पदार्थों की कमी है. इसी सोच के साथ उन्होंने 2017 में “गौनीति ऑर्गेनिक्स” की शुरुआत की. उनका लक्ष्य था शुद्ध दूध और अन्य डेयरी उत्पादों को बिना किसी मिलावट के लोगों तक पहुंचाना.

4 गायों से शुरुआत की बिजनेस

शुरुआत में उन्होंने केवल 4 गायों के साथ अपना डेयरी बिजनेस शुरू किया. उनके पास सीमित संसाधन थे लेकिन दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने अपने उत्पादों की गुणवत्ता पर जोर दिया. धीरे-धीरे उनके उत्पादों की डिमांड बढ़ने लगी. हालांकि, यह सफर आसान नहीं था. गायों की देखभाल, मौसम की चुनौतियाँ और श्रमिकों का प्रबंधन करने में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. लेकिन उनकी मेहनत और जूनून ने उन्हें कभी हार मानने नहीं दिया.

श्रीकांत मालदे और उनकी पत्नी चार्मी 1
श्रीकांत मालदे और उनकी पत्नी चार्मी गाय के साथ

वृद्धि और सफलता का मार्ग

आजगौनीति ऑर्गेनिक्स में 100 के करीब गायें हैं और यह ब्रांड न केवल दूध और घी बल्कि मक्खन, मलाई पनीर और गोबर से बनी धूप जैसे पर्यावरणीय उत्पाद भी बेचता है. इस ब्रांड की वेबसाइट भी है जो देशभर में उनके उत्पादों को बेचने का माध्यम बनी है. वित्त वर्ष 2023-24 तक “गौनीति ऑर्गेनिक्स” ने 2 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है.

Also Read: Success Story: मिलिए भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर से, जिन्होंने 54 की उम्र में शुरुआत की यात्रा

Also Read: Donald Trump Net Worth: अमेरिका के नए राष्ट्रपति के पास है अरबों की संपत्ति, भारत से है खास नाता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें