19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: 5 हजार रुपये से दमानी ने खड़ा किया 4.3 अरब डॉलर की संपत्ति, राकेश झुनझुनवाला भी मानते हैं गुरु

मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेनेवाले राधाकिशन दमानी अपनी मेहनत के बल पर सफलता की नयी ऊंचाई पर पहुंचे हैं. उन्होंने सबसे पहले अपने भाई के साथ मिल कर शेयर बाजार में काम करना शुरू किया था. शेयर बाजार से दमानी ने काफी संपत्ति बनायी. फिर 2002 में उन्होंने डी-मार्ट नाम से रिटेल चेन खोली.

Success Story: अपने कैरियर की शुरुआत निवेशक के रूप में करनेवाले राधाकिशन दमानी आज ‘वैल्यू इनवेस्टर’ के तौर पर जाने जाते हैं. राकेश झुनझुनवाला भी उन्हें गुरु मानते हैं. पिछले कुछ सालों में राधाकिशन दमानी ने कुछ चुनिंदा शेयरों में निवेश कर जबर्दस्त रिटर्न हासिल किया है. इस साल दमानी की होल्डिंग वाले पांच शेयरों ने 30 फीसदी से भी अधिक रिटर्न दिया है.

2002 में शुरू की अपनी रिटेल कंपनी डी-मार्ट: मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेनेवाले दमानी अपनी मेहनत के बल पर सफलता की नयी ऊंचाई पर पहुंचे हैं. उन्होंने सबसे पहले अपने भाई के साथ मिल कर शेयर बाजार में काम करना शुरू किया था. शेयर बाजार से दमानी ने काफी संपत्ति बनायी. फिर 2002 में उन्होंने डी-मार्ट नाम से रिटेल चेन खोली, जिसके अभी देश में 238 स्टोर हैं.

लिस्टिंग के दिन ही दोगुनी हुई संपत्ति: दमानी की कंपनी डी-मार्ट का आइपीओ 2017 में आया था. 21 मार्च की सुबह डी-मार्ट का शेयर, इश्यू प्राइस 299 रुपये की तुलना में 102% प्रीमियम के साथ 604.40 पर लिस्ट हुआ. इतिहास रचते हुए लिस्टिंग के दिन ही 102% का रिटर्न दिया.

डी-मार्ट का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़­: 2017 में डी-मार्ट का मार्केट कैप 39 हजार करोड़ रुपये का था, लेकिन कारोबार बढ़ने और उसके साथ ही शेयरों के मूल्य में हुई बढ़ोतरी के कारण इसका मार्केट कैप चार साल में बढ़ कर 2.37 लाख करोड़ रुपये का हो गया. बता दें, दमानी से 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की थी.

काफी संघर्षपूर्ण रहे शुरुआती दिन: इतने सफल और प्रसिद्ध होने के बाद भी राधाकिशन एक सीधे-सादे व्यक्तित्व के इंसान हैं. राजस्थान के मारवाड़ी परिवार के राधाकिशन ने अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया. बाद में उनका परिवार मुंबई आ गया. उनके पिता दलाल स्ट्रीट में शेयर बाजार के एक दलाल थे.

पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर शेयर बाजार में काम करना शुरू किया. वे हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं और शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच ‘मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट’ के नाम से मशहूर हैं. वे भारत के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उन्होंने अप्रैल में दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल्स में 1000 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा है.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें