Success Story: कौन हैं प्रेमचंद गोधा? कभी संभालते थे अमिताभ बच्चन का अकाउंट, आज हैं करोड़ों के मालिक
Success Story: एक समय पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) रहे प्रेमचंद गोदहा और आज हैं करोड़ों के मालिक
Success Story: एक समय पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) रहे प्रेमचंद गोदहा (Premchand Godha) ने आज भारत में एक अद्वितीय पहचान बनाई है. राजस्थान के एक किसान परिवार से निकलकर उन्होंने फार्मा इंडस्ट्री में ऐसा मुकाम हासिल किया जो प्रेरणा का स्रोत है. वर्तमान में वह इप्का लैबोरेट्रीज (Ipca Laboratories) के प्रमुख हैं जिसकी बाजार वैल्यू ₹21,000 करोड़ से अधिक है.
किसान परिवार से कॉर्पोरेट दुनिया तक का सफर
प्रेमचंद गोदहा का जन्म राजस्थान के एक साधारण किसान परिवार में हुआ. उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक किया और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए की पढ़ाई पूरी की 1971 में अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने बच्चन परिवार के वित्तीय मामलों को संभाला.
इप्का लैबोरेट्रीज से जुड़ाव
1975 में गोदहा ने बच्चन परिवार के साथ मिलकर इप्का लैबोरेट्रीज में निवेश किया.उस समय कंपनी आर्थिक तंगी के कारण बंद होने के कगार पर थी. फिर गोदहा की दूरदर्शिता और रणनीतिक सोच ने इप्का लैबोरेट्रीज को घाटे से उबारकर एक लाभदायक कंपनी में बदल दिया. उनके नेतृत्व में कंपनी की आय ₹54 लाख से बढ़कर ₹4,422 करोड़ तक पहुंच गई.
बच्चन परिवार ने छोड़ा, लेकिन गोदहा ने निभाई जिम्मेदारी
1999 में बच्चन परिवार ने अपनी वित्तीय समस्याओं के कारण कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी. हालांकि गोदहा ने कंपनी के साथ बने रहकर इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. मार्च 1983 से इप्का लैबोरेट्रीज के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत प्रेमचंद गोदहा ने कंपनी को भारत की प्रमुख फार्मा कंपनियों में शामिल कर दिया. शुक्रवार को कंपनी की बाजार वैल्यू ₹21,298 करोड़ दर्ज की गई. प्रेमचंद गोदहा की कहानी साबित करती है कि मेहनत, सही नेतृत्व और दूरदर्शी सोच से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है. उनका जीवन एक प्रेरणादायक उदाहरण है.
ऐसी सक्सेस स्टोरीज़ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: Success Story: बिहार में जन्मे, बचपन में कबाड़ बेचा और फिर खड़ी की करोड़ों की कंपनी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.