23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 की उम्र में छूटी पढ़ाई तो टीवी रिमोट से आया आइडिया, 27 की उम्र में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी

जल्द ही फेमस रियल्टी शो शार्क टैंक के तीसरे सीजन की शुरूआत होने वाली है. इसमें OYO होटल के संस्थापक और अरबपति रितेश अग्रवाल जज की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Undefined
18 की उम्र में छूटी पढ़ाई तो टीवी रिमोट से आया आइडिया, 27 की उम्र में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी 5

रियल्टी शो शार्क टैंक के तीसरे सीजन में रितेश बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता, शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल, शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह और लेंसकार्ट को-फाउंडर पीयूष बंसल के साथ शार्क्स के रोल में नजर आएंगे और पिचर्स के बताये बिजनेस पर पैसा लगाएंगे.

Undefined
18 की उम्र में छूटी पढ़ाई तो टीवी रिमोट से आया आइडिया, 27 की उम्र में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी 6

रितेश अग्रवाल 29 वर्षीय ओयो रूम्स के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं. 1993 में कटक के एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे, उन्होंने उच्च अध्ययन के लिए दिल्ली जाने से पहले अपनी स्कूली शिक्षा ओडिशा में पूरी की. कॉलेज में रहते हुए, रितेश ने केवल 18 वर्ष की उम्र में Oravel Stays नाम से AirBnB समकक्ष कंपनी शुरू की.

Undefined
18 की उम्र में छूटी पढ़ाई तो टीवी रिमोट से आया आइडिया, 27 की उम्र में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी 7

दरअसल, रितेश अग्रवाल ने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर अपना काम शुरू किया. उन्होंने 2015 में एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने एक रिश्तेदार के यहां गए थे. उन्हें टीवी पर कार्टून देखना था. मगर, उनके हाथ में रिमोर्ट नहीं था. ऐसे में उन्होंने लोगों को सस्ते होटल उपलब्ध कराने का आईडिया दिमाग में आया.

Undefined
18 की उम्र में छूटी पढ़ाई तो टीवी रिमोट से आया आइडिया, 27 की उम्र में खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी 8

रितेश का आईडिया बेहद कामयाब रहा. उन्होंने काफी कम समय में करीब 10 अरब डॉलर (करीब 83000 करोड़ रुपये) की मार्केट वैल्युशन वाली कंपनी खड़ी कर ली. आज चीन में भी ओयो रूम्स काम कर रहा है. यह किसी भारतीय स्टार्टअप के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें