19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: छोटे शहर की लड़की ने खड़ी की 2300 करोड़ की कंपनी, MS धोनी भी करते हैं प्रमोशन

Success Story: उत्तर प्रदेश की सौम्या सिंह राठौर ने WinZO गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाया, जिसकी वैल्यूएशन 2300 करोड़ है. एमएस धोनी इसके ब्रांड एंबेसडर हैं और ये 175 मिलियन यूजर्स तक पहुंच चुका

Success Story: उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर में जन्मीं सौम्या सिंह राठौर ने अपनी मेहनत और नई सोच के दम पर कॉर्पोरेट दुनिया में बड़ी कामयाबी हासिल की. उन्होंने भारत का सबसे बड़ा सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO खड़ा किया. उनकी कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने का साहस रखते हैं.

शिक्षा और करियर की शुरुआत

1988 में जन्मीं सौम्या ने बचपन से ही नई चीजें सीखने और प्रयोग करने की रुचि दिखाई. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की और जनवरी 2009 में KPMG में एसोसिएट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने टाइम्स नेटवर्क और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया, लेकिन उनका झुकाव हमेशा कुछ अलग और बड़ा करने की ओर था.

Also Read : Jio Coin: Reliance ने cryptocurrency में रखा कदम, जानें छप्परफाड़ कमाई का तरीका

ZO Rooms से WinZO तक का सफर

2015 में सौम्या ने बैकपैकर ट्रैवल स्टार्टअप ZO Rooms के साथ काम किया. हालांकि, 2016 में Oyo-ZO विवाद के कारण यह सफर थम गया. इसके बाद सौम्या ने अपने साथी पवन के साथ गेमिंग इंडस्ट्री में कदम रखा. 2017 में दोनों ने मिलकर WinZO की शुरुआत की. सौम्या ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाने का विचार किया, जो उस समय एक बड़ा खाली क्षेत्र था.

WinZO का बिजनेस मॉडल

WinZO का आइडिया बेहद साधारण था. यूजर्स 2 रुपये से 25 रुपये तक देकर रियल-टाइम मल्टीप्लेयर गेम्स खेल सकते थे और पुरस्कार जीत सकते थे. इसे भारत के दर्शकों के लिए खास बनाने के लिए 25 भाषाओं और लोकल गेम्स जैसे कैरम और क्रिकेट को शामिल किया गया. यह मॉडल हिट हो गया और एक साल के अंदर इसका यूजर बेस 50 लाख तक पहुंच गया.

तेजी से बढ़ा WinZO का प्रभाव

2018 तक WinZO ने 3.3 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई. 2019 तक, इसके 2 करोड़ यूजर्स और 200 करोड़ मंथली ट्रांजैक्शन हो चुके थे. WinZO ने इंडी गेम डेवलपर्स के साथ साझेदारी की ताकि उनके गेम्स प्लेटफॉर्म पर होस्ट किए जा सकें.

एमएस धोनी बने ब्रांड एंबेसडर

2020 में WinZO ने एमएस धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया. इसके साथ ही, कैरी मिनाती और भुवन बाम जैसे यूट्यूबर्स के साथ भी साझेदारी की गई. 2022 में कंपनी का यूजर बेस 5 करोड़ तक पहुंच गया और उसने 487 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई. कंपनी की वैल्यूएशन 2360 करोड़ रुपये हो गई.

WinZO का वर्तमान

आज WinZO भारत का सबसे बड़ा सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है. इसके 175 मिलियन से अधिक यूजर्स, 5 अरब मंथली ट्रांजैक्शन और 100 से अधिक गेम्स हैं. कंपनी की वार्षिक आय 691 करोड़ रुपये है, और यह भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित कर रही है.

Also Read : Budget 2025: किसानों को सम्मान निधि में दोगुना लाभ मिलने की संभावना, जानिए पूरी डिटेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें