Loading election data...

Sukanya Samriddhi Yojana|बिटिया के उज्ज्वल भविष्य के लिए कर लें ये काम, शादी के वक्त भी होगी मदद

Sukanya Samriddhi Yojana|10 साल तक की बिटिया का खाता खोला जाता है और उसके 21 साल की होने तक यह राशि बड़ी बन जाती है. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 7:50 PM
an image

Sukanya Samriddhi Yojana|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों के लिए एक योजना की शुरुआत की थी. नाम है ‘सुकन्या समृद्धि योजना’. छोेटे निवेश की श्रेणी में आने वाली इस योजना का उद्देश्य बेटी के भविष्य को सुरक्षित करना है. इस योजना के तहत माता-पिता अपनी बिटिया के लिए अपनी हैसियत के हिसाब से रुपये जमा कराते हैं. बेटी की उच्च शिक्षा या शादी की उम्र तक इसमें एक बड़ी रकम जमा हो जाती है. 10 साल तक की बिटिया का खाता खोला जाता है और उसके 21 साल की होने तक यह राशि बड़ी बन जाती है. सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सिर्फ भारतीय नागरिकों का ही खाता खुल सकता है. इस योजना का लाभ केवल उन बच्चियों को ही मिलेगा, जिनका जन्म भारत में हुआ है और वे भारत में ही रहने वाली हैं. विदेशों में जन्मे लोगों के लिए यह योजना नहीं है. यानी अगर आप आप्रवासी भारतीय (Non Resident Indian) हैं, तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

  • केवल 10 वर्ष से कम आयु की कन्या का ही खाता खुलवा सकते हैं. 10 वर्ष से एक दिन भी अगर आयु अधिक हो गयी है, तो इस योजना के तहत कहीं भी खाता नहीं खुलेगा.

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बिटिया के नाम से केवल एक अकाउंट खोलने की अनुमति है. माता-पिता अधिकतम दो बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं. अगर बेटियां जुड़वा हो, तो तीन बेटियों के खाते खुल सकते हैं. हालांकि, इस स्थिति में माता-पिता को मेडिकल प्रमाण पत्र देना होता है.

अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र

  • डिपॉजिटर परिचय पत्र

  • डिपॉजिटर एड्रेस प्रूफ

सुकन्या समृद्धि खाते की अधिकृत बैंकों की सूची (List Of Authorized Banks for Sukanya Samriddhi Scheme)

इलाहबाद बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक लिमिटेड, आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंडियन बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, सिंडिकेट बैंक, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और विजया बैंक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version