25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुकन्या समृद्धि योजना: बड़ी बचत के लिए बिटिया के नाम पर खुलवाएं खाता, 7.6 फीसदी की दर से मिल रहा रिटर्न

10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम पर SSY खाता खुलवाया जा सकता है. चालू वित्तीय वर्ष में इसके तहत अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा किया जा सकता है.

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार के तरफ से महत्वांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)लाया गया है. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं को बढ़ावा देने के साथ ही बेटी की शादी और पढ़ाई में आर्थिक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की गई है. इसके तहत निवेश करने पर आपको 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. जो किसी भी दूसरी छोटी बचत योजना की तुलना में अधिक है. दरअसल नए वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही अब सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं पर पिछली तिमाही की तरह ही ब्याज मिलता रहेगा. तो आइए जानते हैं क्या है सुकन्या समृद्धि योजना और कैसे इसका लाभ उठाया जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना में मिलेंगे फायदें

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है जो किसी भी छोटी बचत योजना के मुकाबले ज्यादा है. इसके तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है. 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के नाम पर SSY खाता खुलवाया जा सकता है. चालू वित्तीय वर्ष में इसके तहत अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा किया जा सकता है. हालांकि एक बच्ची के नाम पर एक ही खाता खोलने का प्रावधान है. कोई भी अभिभावक ज्यादा से ज्यादा दो बच्चियों के नाम पर ही इस खाता को खुलवा सकते हैं. हालांकि जुड़वां बच्चियों या तीन बच्चियों के जन्म पर इस नियम से छूट मिलता है. बात दें कि खाता खुलवाने के 14 साल तक अंशदान करना होता है. वहीं, इस योजना के तहत की अवधि 21 साल में पूरी होती है. जिसके बाद एकमुश्त राशि मिलती है.

Also Read: Sukanya Samriddhi Account: PNB का खास ऑफर, सुकन्या समृद्धि खाता के जरिए अपनी बेटी को बना सकेंगे लखपति

इन दस्तावेजों को रखें साथ

अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना जरूरी है. जिस बिटिया के नाम पर इस योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं उसका जन्म प्रमाण पत्र आपको देना होगा. इसके अलावा बच्ची और आपका पहचान और पते का प्रमाण भी देना जरूरी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें