Loading election data...

अब बेटी की शादी की नहीं होगी चिंता, 31 जुलाई तक खोलें ये खाता, मिलेंगे एक साथ 64 लाख रुपये

Sukanya Samriddhi Yojana, Sukanya Samriddhi Account: बढ़ती महंगाई के इस दौर में बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चों को आसानी से पूरा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन विकल्प है. अगर आप अपनी बिटिया की कम उम्र से ही इसमें निवेश करते हैं तो बेटी के 21 साल पूरे होने पर इतना पैसा मिलेगा कि आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 1:47 PM
an image

Sukanya Samriddhi Yojana, Sukanya Samriddhi Account: बढ़ती महंगाई के इस दौर में बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चों को आसानी से पूरा करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतरीन विकल्प है. अगर आप अपनी बिटिया की कम उम्र से ही इसमें निवेश करते हैं तो बेटी के 21 साल पूरे होने पर इतना पैसा मिलेगा कि आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी. इस स्कीम में 15 साल तक निवेश कर सकते हैं. बेटियों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर रिटर्न की वजह से काफी लोकप्रिय है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बीते माह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1.71 करोड़ खाते खुल चुके हैं.

इस तरह करें निवेश

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए उन लोगों को नियमों में ढील मिली है, जो लॉकडाउन के चलते खाता खुलवाने से चूक गए. या लॉकडाउन में जिनकी बेटी की उम्र अधिकतम लिमिट 10 साल के पार चली गई. इंडिया पोस्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक सुकन्या समृद्धि अकाउंट 31 जुलाई 2020 को या इससे पहले इन बेटियों के नाम से खोला जा सकता है, जिनकी उम्र 25 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक लॉकडाउन के दौरान 10 साल की उम्र पूरी हो गई हो. एक अभिभावक अधिक से अधिक 2 बेटियों के नाम से अकाउंट खुलवा सकता है.

कितना जमा कर सकते हैं पैसा

सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्तीय वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में कम से कम आपको 250 रुपये जमा करना अनिवार्य है. यदि आपने गलती से सुकन्या समृद्धि खाते में एक 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा कर दिया है तो यह रकम ब्याज के लिए नहीं कैलकुलेट होगी. इस रकम को डिपॉजिटर्स के खाते में रिटर्न कर दिया जाएगा. स्कीम के अनुसार, इस खाते में 15 साल तक जमा किया जा सकता है. मौजूदा समय में सुकन्या समृद्धि योजना में 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम को छोड़ दिया जाए तो इसमें सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

टेन्योर, टैक्स छूट का लाभ

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत माता-पिता को सिर्फ 14 साल तक निवेश करना होता है. जबकि खाते की मेच्योरिटी अवधि 21 साल है. 14 साल के बाद बचे हुए 7 साल के दौरान 14 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.6 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा. 21 साल बाद मेच्योरिटी पर पूरी रकम मिलेगी. हालांकि अगर बेटी 18 साल की हो जाती है तो उसकी शादी के नाम पर खाते से पैसा निकाला जा सकता है. इस योजना के तहत निवेश आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ लिया जा सकता है.

अधिकतम कितना फायदा, एकमुश्त 64 लाख रुपये कैसे ?

मौजूदा तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरें 7.6 फीसदी तय की गई हैं. मान लीजिए यदि यह ब्याज दरें बरकरार रहती हैं और 14 साल तक आप हर वर्ष1.50 लाख रुपये सालाना (अधिकतम रकम) निवेश करते हैं. ऐसा आपको 14 साल तक करना होगा. 14 साल में 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से यह रकम 37,98,225 रुपये हो जाएगी. इसके बाद 7 साल तक इस रकम पर 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 63,42,589 रुपये होगी. यानी आपको 42.5 लाख रुपये ब्याज के रूप में फायदा होगा.

Posted By: Utpal kant

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version