Rule Change In SSY Scheme: आज हीं करा लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा सुकन्या खाता

Rule Change In SSY Scheme : मोदी सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की थी. योजना साल 2015 में शुरू हुई थी जिसमें अब कुछ बदलाव होने जा रहा है. जान लें काम की बात

By Amitabh Kumar | September 30, 2024 10:34 AM

Rule Change In SSY Scheme: मोदी सरकार की फेमस स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जी हां…1 अक्टूबर 2024 से ये नया नियम लागू हो जाएगा. यदि आपके घर में भी कोई इस योजना का लाभ ले रहा है तो खबर आपके काम की है. दरअसल, बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए पैसों का इंतजाम करने के लिए चलाई गई इस योजना में बेटी के अकाउंट को अब पैरेंट्स या कानूनी अभिभावक ही ऑपरेट कर सकते हैं. ऐसा न होने पर ये खाता बंद किया जा सकता है. ऐसे में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए अब केवल दो दिन का वक्त ही बाकी है. आइए विस्तार से जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में…

Sukanya Samriddhi Yojna Updates : बिटिया कैसे बनेगी लखपति?

SSY स्कीम के ज्यादा चर्चा होने का कारण योजना में निवेश पर मिलने वाला ब्याज है. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए इस स्कीम पर 8.2 फीसदी का शानदार ब्याज दिया जा रहा है. योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो 21 साल की होने पर आपकी बेटी को लखपति बना देगा. यदि आप 5 साल की उम्र में बेटी के नाम से SSY Account खुलवाने के बाद इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो बेटी की उम्र 21 साल होने के बाद उसके अकाउंट में 69 लाख रुपये से ज्यादी की रकम जमा हो चुकी होगी.

Sukanya Samriddhi Scheme News : कितनी बेटियों का खुलवा सकते हैं अकाउंट?

सुकन्या समृद्धि योजना में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए माता-पिता अकाउंट खोल सकते हैं. यदि जुड़वा बेटियां हैं तो तीन के लिए एसएसवाई अकाउंट खोलने में वे सक्षम होंगे.

Sukanya Samriddhi Scheme : कौन ले सकता है योजना का लाभ?

सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश करने के लिए भारत का निवासी होना जरूरी है.
-बालिका के माता-प‍िता या कानूनी अभिभावक होना आवश्यक है.
-10 साल तक की बिटिया के लिए सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश करने में आप सक्षम हैं.
-बेटी के जन्‍म से लेकर 10 साल की आयु तक एसएसवाई अकाउंट खोल सकते हैं.

Read Also : सुकन्या समृद्धि योजना में खोले हैं बेटी का खाता तो बचा लीजिए, वरना हो जाएगा बंद

Next Article

Exit mobile version