Loading election data...

गावस्कर-सहवाग कर रहे पान मसाला कंपनी का विज्ञापन, जानिए खुद खाते हैं या है कमाई का जरिया

टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर को पान मसाला कंपनी कमला पसंद के विज्ञापन में देखा गया है. यह पहला मौका है जब कोई क्रिकेटर किसी पान मसाला का विज्ञापन कर रहा है. महान सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग इस विज्ञापन में नजर आये हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 29, 2023 9:02 PM
an image

टीम इंडिया के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटर पान मसाला कंपनी कमला पसंद का विज्ञापन करते नजर आये हैं. आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान पान मसाला कंपनी के एक विज्ञापन में महान सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग नजर आये हैं. अब तक किसी क्रिकेटर को कोई भी पान मसाला का विज्ञापन करते नहीं देखा गया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या गावस्कर और सहवाग पान मसाला का सेवन करते हैं.

अमिताभ बच्चन की हो चुकी है आलोचना

अगर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग पान मसाला का सेवन नहीं करते हैं तो क्या उन्होंने केवल कमाई के लिए यह विज्ञापन किया है. इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कमला पसंद का विज्ञापन किया, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. बिग बी ने अपने फैंस से इस बात के लिए माफी भी मांगी थी. यह पिछले साल की बात है, जबकि बिग बी का वह विज्ञापन आज भी टीवी पर दिखाया जाता है.

Also Read: IPL 2023: सुनील गावस्कर ने क्यों दी रोहित शर्मा को आईपीएल से ब्रेक लेने की सलाह? जानें वजह
शाहरूख, अजय देवगन और अक्षय कुमार भी करते हैं विज्ञापन

बॉलीवुड से केवल अमिताभ बच्चन ही नहीं हैं, जिन्होंने पान मसाला कंपनी का विज्ञापन किया है. उनके साथ उस विज्ञापन में रणवीर सिंह भी नजर आते हैं. जबकि एक और पान मसाला कंपनी विमल के विज्ञापन में तीन बड़े सितारे शाहरूख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार एक साथ नजर आते हैं. वहीं सलमान खान एक दूसरे पान मसाला कंपनी राजश्री का विज्ञापन करते नजर आये हैं. हालांकि सभी विज्ञापनों में कंपनी अपने एक प्रोडक्ट सिल्वर इलाइची की तस्वीरें दिखाये जाते हैं.

शराब कंपनियों के विज्ञापन में भी नजर आते हैं बॉलीवुड स्टार

शराब की कंपनियां भी अपने विज्ञापन में इसी प्रकार का हथकंडा अपनाती है. ब्रांड के नाम से बनाये गये विज्ञापन में या तो सोडा, या पानी या फिर म्यूजिक सीडीज की बात की जाती है. गावस्कर और सहवाग के इस विज्ञापन पर अब तक सोशल मीडिया पर कोई बवाल नहीं हुआ है. ऐसा लगता है यह विज्ञापन हाल ही में शूट किया गया है. जियो सिनेमा पर आईपीएल 2023 के लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यह विज्ञापन दिखाया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version