16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजलॉन एनर्जी ग्रुप के चेयरमैन तुलसी तांती का निधन, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

Tulsi Tanti died : सुजलॉन एनर्जी ग्रुप के चेयरमैन तुलसी तांती का निधन हो गया है. उनका शनिवार को 64 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन होने की खबर है.

सुजलॉन एनर्जी ग्रुप के चेयरमैन तुलसी तांती के निधन की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार उनका कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. वे 64 वर्ष के थे.

आपको बता दें कि सुजलॉन एनर्जी की संस्थापक तुलसी तांती भारत के ‘विंड मैन’ के नाम से मशहूर थे. उनका शनिवार को 64 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया.

यात्रा के दौरान बिगड़ी तबीयत

कंपनी के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि तांती शनिवार शाम को पुणे से अहमदाबाद की यात्रा पर थे और उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उनके परिवार में बेटी निधि और बेटा प्रणव हैं.

सुजलान एनर्जी की स्थापना

एनर्जी क्षेत्र के दिग्गज माने जाने वाले तांती ने 1995 में सुजलान एनर्जी की स्थापना के साथ भारत में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में कदम जमाने का काम किया. इसके विस्तार के लिए उन्होंने एक नया कारोबारी मॉडल अपनाया जिसमें कंपनियों को हरित ऊर्जा विकल्प अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था.

उनके मार्गदर्शन में सुजलान एनर्जी ने भारत के अलावा यूरोपीय बाजारों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज की. जर्मनी, नीदरलैंड्स, डेनमार्क में भी कंपनी के शोध एवं विकास केंद्र मौजूद हैं.


पीएम मोदी ने निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनेस लीडर तुलसी तांती के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि श्री तुलसी तांती एक बिजनेस लीडर थे जिन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान दिया और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रयासों को मजबूत किया. उनके असमय निधन से आहत हूं. उसके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. शांति….

भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें