12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजलॉन ने कर दिया खेला, साल का सबसे बड़ा ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बन गया शेयर

Suzlon Share Peice: बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सुजलॉन अगर 66 रुपये के ऊपर बना रहता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 85-90 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. अगर हफ्ते में शेयर 72 रुपये से ऊपर बंद होता है, तभी तेजी की उम्मीद है.

Suzlon Share Peice: ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी ने बुधवार 4 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में बड़ा खेला कर दिया. ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी सुजलॉन ग्रुप को शेयर बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ ही कर्नाटक में जिंदल रिन्यूएबल्स की ओर से साल का सबसे बड़ा ऑर्डर मिल गया. उसे जिंदल रिन्यूबल्स ने कर्नाटक में 302.4 मेगावाट की अतिरिक्त पवन ऊर्जा परियोजना का ऑर्डर दिया. इससे पहले सुजलॉन को अक्टूबर में भी जिंदल रिन्यूएबल्स पावर से 400 मेगावाट पवन ऊर्जा का ऑर्डर मिला था. कंपनी को यह ऑर्डर मिलते ही स्टॉक मार्केट में इसका शेयर रॉकेट बन गया.

बाजार में 67.92 रुपये पर बंद हुआ सुजलॉन का शेयर

शेयर बाजार का कामकाज शुरू होने के साथ बुधवार को सुजलॉन का शेयर 65.40 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 65.90 रुपये पर खुला और बाजार बंद होने तक यह 3.85% उछाल के साथ 67.92 रुपये पर पहुंच गया. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सुजलॉन अगर 66 रुपये के ऊपर बना रहता है, तो शॉर्ट टर्म में यह 85-90 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है. अगर हफ्ते में शेयर 72 रुपये से ऊपर बंद होता है, तभी तेजी की उम्मीद है. सुजलॉन पर कवरेज करने वाले पांच विश्लेषकों में से तीन ने अब स्टॉक पर ‘खरीदें’ रेटिंग दी है, जबकि अन्य दो ने ‘होल्ड’ की सिफारिश की है.

इसे भी पढ़ें: ब्याज दरों में कटौती करेगा आरबीआई या रखेगा यथावत, 6 दिसंबर को ऐलान करेंगे शक्तिकांत दास

जेएसपी ग्रीन विंड1 ने कर्नाटक में साझेदारी का किया विस्तार

सुजलॉन ग्रुप ने अपने बयान में कहा, ‘‘सुजलॉन और जिंदल रिन्यूएबल्स की सहायक कंपनी जेएसपी ग्रीन विंड1 ने कर्नाटक के कोप्पल क्षेत्र में अतिरिक्त 302.4 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है.’’ सुजलॉन ग्रुप के वाइस-चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, ‘‘यह सहयोग हमारे संयुक्त हरित इस्पात अभियान को आगे बढ़ाएगा. साथ ही 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन से 50% बिजली प्राप्त करने के भारत के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देगा.’’ जिंदल रिन्यूएबल्स के अध्यक्ष भारत सक्सेना ने कहा कि आगे चलकर इस तरह की कई और पहल होगी. इसका कारण है कि यह अक्षय ऊर्जा समाधानों को और अधिक अपनाता है.

इसे भी पढ़ें: Kerala Pooja Bumper Lottery: कोल्लम के जयकुमार की खुल गई किस्मत, जीत लिया 12 करोड़ का लकी ड्रॉ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें