Swiggy Bolt: मोबाइल ऐप के जरिए क्विक फूड डिलीवरी की फैसिलिटी उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्विगी ने अब बिहार की राजधानी पटना में सिर्फ 10 मिनट में मनचाहा डिश डिलीवरी करेगी. स्विगी ने सोमवार को देश के 400 शहरों में ‘बोल्ट’ का विस्तार करने का ऐलान किया है. देश के जिन 400 शहरों और कस्बों में बोल्ट का विस्तार किया गया है, उनमें पटना भी शामिल है.
छोटे शहरों में भी शुरू हो गया स्विगी का बोल्ट
स्विगी ने कहा कि इससे पहले उसने बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली, मुंबई और पुणे में ‘बोल्ट’ की शुरुआत की थी. अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर और कोच्चि जैसे शहरों में भी इसकी शुरुआत हो गई है. इसके अलावा, रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक और शिलॉन्ग जैसे छोटे और मझोले शहरों में भी इसका विस्तार किया गया है.
लोग तेजी से अपना रहे हैं बोल्ट
कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि देश में ‘बोल्ट’ को लोग तेजी से अपना रहे हैं. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ‘बोल्ट’ को सबसे अधिक अपनाया गया है. इसके बाद हरियाणा, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच स्विगी ने बोल्ट का किया विस्तार
स्विगी अपने ‘बोल्ट’ का ऐसे वक्त में विस्तार कर रही है, जब कई स्टार्टअप कंपनियां तेजी से अपना पैर पसार रही हैं. क्विक फूड डिलीवरी के क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा है. नवंबर 2024 में जेप्टो ने कैफे बिज़नेस का किया था, जिसके जरिए वह अपने क्विक कॉमर्स डार्क स्टोर्स से फूड आइटम की डिलीवरी कर रही है. सिर्फ 10 मिनट में फूड आइटम की डिलीवरी करने वाले प्लेटफॉर्म्स में बोल्ट के अलावा स्विश भी है. यह फिलहाल बेंगलुरु में अपना बिजनेस फैला रही है. उसने देश के बड़े शहरों और महानगरों में विस्तार के लिए एसेल से 2 मिलियन डॉलर की सीड फंडिंग जुटाई है.
इसे भी पढ़ें: भारत में बनी स्कोडा की तीसरी कार की बुकिंग शुरू, मारुति ब्रेजा को देगी टक्कर
बोल्ट से इन चीजों की डिलीवरी करेगी स्विगी
स्विगी ने कहा कि बोल्ट के जरिए यूजर्स बर्गर, चाय-कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, ब्रेकफास्ट और बिरयानी जैसी चीजें मंगा सकेंगे. इन चीजों को तैयार करने में बहुत कम समय लगता है. स्विगी ने कहा कि वह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स की डिलिवरी भी इसके तहत करेगी. यह तभी संभव हो सकेगा, जब रेस्टूरेंट कस्टमर के घर से दो किलोमीटर के रेंज में हो, तभी उनका ऑर्डर एक्सेप्ट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान फेंगल के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कुछ का बदल दिया रूट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.