TAC Infosec IPO: टीएसी इन्फोसेक का आईपीओ 27 मार्च को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड और जीएमपी डिटेल
TAC Infosec IPO: हाल के दिनों में भारतीय बाजार में आईपीओ के निवेशकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है. आईटी, साइबर सिक्योरिटी और जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाली ग्लोबल कंपनी टीएसी इन्फोसेक लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर बाजार में आ रही है. आइये इसके बारे में जानते हैं.
TAC Infosec IPO: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से उठा-पटक का दौर जारी है. हालांकि, आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच बाजार में आईटी, साइबर सिक्योरिटी और जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाली ग्लोबल कंपनी टीएसी इन्फोसेक लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर बाजार में आ रही है. खुदरा निवेशक इसके लिए 27 मार्च से दो अप्रैल 2024 तक बोली लगा सकेंगे. हालांकि, इसके लिए एंकर निवेशक 26 मार्च को बोली लगाएंगे. कंपनी की कोशिश बाजार से 29.99 करोड़ रुपये जमा करने का है. इसके लिए कंपनी के द्वारा 28.3 लाख फ्रेश शेयर बाजार में जारी किया जाएगा. टीएसी इन्फोसेक ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की लिस्टिंग NSE SME बोर्ड पर होने वाली है.
क्या है आईपीओ का डिटेल
आईपीओ में बुक-बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 28,29,600 शेयर पेश किए जाएंगे. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी 29.9 करोड़ रुपये जुटा सकेगी. निवेशक न्यूनतम 1,200 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे और आगे इसी के गुणकों में बोली लगा सकेंगे. कंपनी के द्वारा शेयरों का अलॉटमेंट तीन अप्रैल 2024 को किया जाएगा. जबकि, रिफंड का प्रोसेस चर अप्रैल को शुरु दिया जाएगा. इसी निवेशकों के खाते में शेयरों को अपडेट किया जाएगा. कंपनी की लिस्टिंग पांच अप्रैल को होने की उम्मीद की जा रही है. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. जबकि, स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.
Also Read: बाजार में उतरने से पहले बढ़ने लगा जीएमपी, जानें आईपीओ का डिटेल
कितना करना होगा निवेश
टीएसी इन्फोसेक आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट में निवेश करना होगा. एक लॉट में 1200 शेयर हैं. इसका अर्थ है कि उनको कम से कम 1,27,200 रुपये निवेश करना होगा. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट यानी कम से कम 2,400 शेयर, इसके लिए उन्हें कम से कम 254,400 रुपया निवेश करना होगा.
कब होगी लिस्टिंग
कंपनी की लिस्टिंग NSE SME बोर्ड पर पांच अप्रैल को होने की संभावना है.
क्या है जीएमपी
कंपनी के शेयर ग्रे-मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के हैं. समझा जा रहा है कि बोली लगना शुरु होने के बाद जीएमपी प्राइस में हलचल देखने को मिल सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.