17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, आप भी खरीद सकते हैं हिस्सेदारी, जानिये क्या होगा भाव

केन्द्र की मोदी सरकार टाटा कम्युनिकंशस (पुराना नाम- विदेश संचार निगम लिमिटेड) में अपनी बची हुई हिस्सेदारी का एक हिस्सा खुले बाजार में बेचेगी. जबकि, बाकी बचे शेयर को सरकार टाटा संस की निवेश इकाई पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड (Penatone Finvest Limited) को बेचेगी.

  • टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

  • टीसीएस में सरकार के हैं 7.44 करोड़ शेयर

  • अब टाटा कम्युनिकेशंस हो जाएगी पूरी तरह प्राइवेट

केन्द्र की मोदी सरकार टाटा कम्युनिकंशस (पुराना नाम- विदेश संचार निगम लिमिटेड) में अपनी बची हुई हिस्सेदारी का एक हिस्सा खुले बाजार में बेचेगी. जबकि, बाकी बचे शेयर को सरकार टाटा संस की निवेश इकाई पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड (Penatone Finvest Limited) को बेचेगी. कंपनी ने एक बाजार सूचना में ये जानकारी दी है, बता दें, अभी टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की 26.12 फीसदी हिस्सेदारी है. जबकि, पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड की 34.8 फीसदी और टाटा संस की 14.07 फीसदी हिस्सेदारी है.

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications Limited) ने बीते दिन नियामकीय सूचना में कहा है कि टाटा कम्युनिकंशंस लिमिटेड (Tata Communications Limited) ने शुक्रवार को भारत के राष्ट्रपति (President of India), पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड (Penatone Finvest Limited), टाटा संस प्रा. लि. (Tata Sons Pvt. Ltd.) और कंपनी के बीच भारत सरकार (Government of India) की ओर से पूरे शेयर बेचने के लिये एक संशोधन समझौता तैयार किया गया है.

इस शेयर के आखिरी बंद भाव यानी 1,289.75 के हिसाब से पूरे शेयर में सरकार की हिस्सेदारी 9,601 करोड़ रुपये होती है. सरकार अपनी बची हुई हिस्सेदारी के पहले भाग के तहत 4 करोड़ 59 लाख 46 हजार 885 शेयर, यानी 16.12 प्रतिशत हिस्सेदारी स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) में खुली पेशकश के जरिये बेचेगी. इसके बाद सरकार अपनी शेष हिस्सेदारी पेनाटोन को बेच देगी. इसके लिये बिक्री मूल्य तय व्यवस्था के अंतर्गत निकाला जायेगा.

गौरतलब है कि, सरकार ने 1986 में स्थापित अपनी विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) में से 2002 में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रबंधन नियंत्रण के साथ पेनाटोन फिनवेस्ट लिमिटेड को बेच दिया था. इसके बाद इस कंपनी का नाम बदलकर टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड कर दिया गया था.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें