Tata Group Share : अगर आप शेयर मार्केट के जानकार या खिलाड़ी हैं या फिर किसी कंपनी के शेयर में निवेश करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. वह यह कि झारखंड के जमशेदपुर स्थित जमशेदजी टाटा समूह यानी टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेडल के शेयरों ने एक साल में बेहतरीन रिटर्न दिया है. मीडिया की खबरों की मानें, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेडल के शेयर ने एक साल में निवेशकों की 1 लाख की रकम को 12.29 लाख रुपये तक पहुंचा दिया. आइए जानते हैं कैसे?
पिछले साल यह शेयर बीएसई पर 9 जून, 2020 को 3.82 रुपये पर बंद हुआ था. अब इस शेयर की वैल्यू 46.95 रुपये है. मतलब यह कि अगर कोई निवेशक एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये निवेश करता, तो आज वह 12.29 लाख रुपये का मालिक होता. इस दौरान इस स्टॉक का 1,086 फीसदी की शानदार प्रदर्शन रहा है. टाटा टेलीसर्विसेज की हिस्सेदारी इस साल की शुरुआत से 489 फीसदी बढ़ी है और एक महीने में 113 फीसदी ऊपर गई. टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है.
हालांकि, पिछले कुछ दिनों में टाटा ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप बीएसई पर गिरकर 9,178 करोड़ रुपये पर आ गया है. बावजूद इसके प्रमोटरों के पास मार्च तिमाही के अंत में ग्रुप की कंपनियों में 74.36 फीसदी हिस्सेदारी थी और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास 25.64 फीसदी हिस्सेदारी थी. मार्च तिमाही के अंत में स्टॉक दो एफआईआई (0.01 फीसदी हिस्सेदारी) के पास था.
हालांकि, दिसंबर तिमाही में एफआईआई की फर्म में कोई हिस्सेदारी नहीं थी. मुंबई स्थित फर्म के शेयर ने पिछले एक साल में अपने प्रतिद्वंद्वी शेयरों से बेहतर प्रदर्शन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा टेलीसर्विसेज को टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (टीटीबीएस) नामक एक नए अवतार में पेश किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.