Tata Group Stocks: टाटा के इस स्टॉक ने निवेशकों की भर दी झोली, सात दिनों में दिया 36% का रिटर्न

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप निवेशकों के लिए बेहतर रिटर्न के कारण हमेशा से भरोसेमंद साथी रहा है. टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल के दिनों में बेहतरीन रिटर्न दिया है.

By Madhuresh Narayan | February 24, 2024 6:35 PM
an image

Tata Group Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Limited) के शेयरों में पिछले सात सत्रों से तेजी का दौर जारी है. कंपनी ने निवेशकों को सात कारोबारी दिनों में 36.15 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 2.28 प्रतिशत यानी 127.50 रुपये गिरकर 6814.05 रुपये पर बंद हुआ. बता दे कि गुरुवार को शेयर का भाव 9.86 फीसदी की उछाल के साथ एक साल के उच्चतम स्तर 7115 रुपये पर पहुंच गया था. इसके साथ ही, पिछले एक साल के अनुसार यह लगभग 241.75 प्रतिशत यानी 4,845.60 रुपये का रिटर्न देकर मल्टीबैगर बना है. पिछले साल 24 फरवरी को कंपनी के शेयर का भाव 2004 रुपये था.

Read Also: केवल एक हजार रुपये जमा कर मिलेगा 2 करोड़ का फंड, समझिए बंपर रिटर्न का गणित

Tata Group Stocks: दिसंबर तिमाही का दिखा असर

टाटा इन्वेस्टमेंट ने दिसंबर तिमाही के दोरान नेट प्रॉफिट में 54.19 प्रतिसत की बढ़ोतरी की दर्ज की. इस तिमाही में प्रॉफिट 53.24 करोड़ रुपये हैं, जबकि एक साल सामान तिमाही में ये 34.53 करोड़ रूपए था. इस तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 37.66 करोड़ रुपये से 34.23 फीसदी बढ़कर 50.55 करोड़ रुपये हो गया. पिछले पांच दिनों में कंपनी ने 18.40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में 182.45 प्रतिशत यानी 4,424.75 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न दिया है. कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 34.60 हजार करोड़ रुपये है.

क्या करती है कंपनी

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड टाटा ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी है. इसकी स्थापना 1937 में हुई थी. कंपनी कंपनी शेयर बाजार, डेबेंचर और अन्य निवेशों में निवेश करती है. साथ ही, वित्तीय सलाह और योग्यता परामर्श प्रदान करती है. यह कंपनी विभिन्न प्रकार की संपत्तियों के प्रबंधन के लिए सेवाएं प्रदान करती है, जैसे कि निवेश पोर्टफोलियो, आवास परियोजनाएं आदि, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभिन्न निवेश और वित्तीय सेवाओं के माध्यम से विश्वसनीयता प्राप्त कर रही है और टाटा समूह के लोकप्रिय और विश्वसनीय नामों में से एक है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version