23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Group अगले पांच सालों में नये बिजनेस में लगाएगा 7.2 लाख करोड़ रुपये

Tata Group New Business Investment Plans: टाटा ने आने वाले 5 सालों में अपने नये बिजनेस में 7.20 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही है. वहीं, बात करें Mukesh Ambani अपने बिजनेस में 6 लाख करोड़ रुपये और Adani Group ने 4.40 लाख करोड़ निवेश करने की बात कही है.

Tata Group New Business Investment Plans: टाटा ग्रुप (Tata Group) के बारे में हम सभी जानते हैं. यह देश की सबसे बड़ी औद्योगिक समूह के रूप में भी जानी जाती है. बता दें आने वाले 5 सालों में यानी कि साल 2027 तक अपने नये बिजनेस में 90 अरब डॉलर करीबन 7.20 लाख करोड़ रुपये निवेश करने वाली है. Tata आने वाले समय में यह निवेश मोबाइल कॉम्पोनेंट प्लांट, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, बैटरी, रिन्यूबल एनर्जी और ई-कॉमर्स जैसे प्लैटफॉर्म्स को मजबूत करने के लिए इस रकम को इन्वेस्ट करेगी.

Ambani-Adani भी करेंगे निवेश 

आने वाले समय में Ambani और Adani Group भी अपने नये उद्योग में एक मोटी रकम इन्वेस्ट करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले 5 सालों में Reliance Industries कुल 75 अरब डॉलर निवेश करेगी जो कि करीबन 6 लाख करोड़ रुपये है वहीं अगर बात करें Adani समूह की तो आने वाले समय में Adani Group भी 55 अरब डॉलर यानी करीबन 4.40 लाख करोड़ रुपये अपने नये बिजनेस में निवेश करने वाली है.

77 फीसदी निवेश भारत में 

हाल ही में सामने आयी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि,टाटा ग्रुप अब विदेशी बाजारों के मुकाबले घरेलू मार्केट में ही निवेश पर फोकस कर रही है. बता दें इंटरनेशनल मार्केट में निवेश करने की वजह से टाटा ग्रुप को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है. इसी नुकसान को देखते हुए टाटा ग्रुप ने आने वाले समय में 77 प्रतिशत निवेश भारत में ही करने का फैसला किया है.

Tata Group के चेयरमैन का क्या है कहना 

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरण ने बताया कि ग्लोबल कंपनियों के लिए भारत में सप्लाई चेन में निवेश का यह एक सुनहरा अवसर है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि- टाटा समूह हर साल 18 अरब डॉलर का निवेश करेगा. और आने वाले समय में सबकुछ अगर प्लान के मुताबिक हुआ तो हाईटेक बिजनेस में टाटा का निवेश मौजूदा समय के एक चौथाई के लेवल से बढ़कर 2027 तक 50 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें