Tata Group की एक और कंपनी का वजूद होगा खत्म, NCLT से मिली मंजूरी, शेयर के भाव में आयी तेजी

Tata Metaliks Merger: राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा मेटालिक्स लिमिटेड को उसकी मूल कंपनी टाटा स्टील में विलय की मंजूरी दे दी है. इससे अनुषंगी कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले निदेशक मंडल की बैठक रद्द कर दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2024 3:19 PM
undefined
Tata group की एक और कंपनी का वजूद होगा खत्म, nclt से मिली मंजूरी, शेयर के भाव में आयी तेजी 7

Tata Group में इन दिनों मर्जर का सिलसिला चल रहा है. कई छोटी कंपनियों का मर्जर किया जा चूका है या मर्जर की तैयारी चल रही है. इस बीच, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा मेटालिक्स लिमिटेड (Tata Metalik Merger) को उसकी मूल कंपनी टाटा स्टील में विलय की मंजूरी दे दी है. इससे अनुषंगी कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले निदेशक मंडल की बैठक रद्द कर दी गई है.

Tata group की एक और कंपनी का वजूद होगा खत्म, nclt से मिली मंजूरी, शेयर के भाव में आयी तेजी 8

टाटा मेटालिक्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के वित्तीय नतीजे घोषित करने के लिए 12 जनवरी को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक रद्द कर दी गई है. एनसीएलटी ने मेटालिक्स को अपने मूल कंपनी में मर्जर की मंजूरी गुरुवार को दे दी थी.

Also Read: Tata Group IPO: आने वाला है टाटा समूह के ऑटो कंपोनेंट का आईपीओ! जानें क्या है इस साल कंपनी की योजना
Tata group की एक और कंपनी का वजूद होगा खत्म, nclt से मिली मंजूरी, शेयर के भाव में आयी तेजी 9

कंपनी के अनुसार, एनसीएलटी मुंबई ने बृहस्पतिवार को टाटा मेटालिक्स के मूल कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड में विलय की योजना को मंजूरी देने का आदेश सुनाया. टेटा मेटालिक्स ने कहा कि आदेश की घोषणा के साथ 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही और (वित्त वर्ष 2023-24 के) नौ महीनों के टाटा मेटालिक्स के वित्तीय परिणामों पर टाटा स्टील के वित्तीय परिणामों के साथ गौर किया जाएगा.

Tata group की एक और कंपनी का वजूद होगा खत्म, nclt से मिली मंजूरी, शेयर के भाव में आयी तेजी 10

मर्जर की सूचना के बाद कंपनी के शेयर में तेज उछाल देखने को मिला, दोपहर 2.45 बजे कंपनी का शेयर 0.96 प्रतिशत यानी 10.10 रुपये की तेजी के साथ 1,066.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी ने निवेकों को पिछले छह महीने में 29.34 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Tata group की एक और कंपनी का वजूद होगा खत्म, nclt से मिली मंजूरी, शेयर के भाव में आयी तेजी 11

टाटा मेटालिक्स का सितंबर तिमाही में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था. कंपनी इनकम 758.05 करोड़ रुपये हो गयी थी. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 881.77 करोड़ रुपये कमाया था. हालांकि, कंपनी का खर्च जुलाई-सितंबर 2023 में 696.41 करोड़ रुपये था तो पिछले साल 861.41 करोड़ रुपये थी.

Tata group की एक और कंपनी का वजूद होगा खत्म, nclt से मिली मंजूरी, शेयर के भाव में आयी तेजी 12

जुलाई-सितंबर 2023 में कंपनी का EBITDA 90.1 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 11.9 फीसदी रहा.बता दें कि टाटा मेटालिक्स लिमिटेड फाउंड्री ग्रेड पिग आयरन के निर्माण में लगी हुई है. कंपनी एंड-टू-एंड टेक सर्विस की एक चेन प्रोवाइड करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version