19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata E-Bus: दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी टाटा की इलेक्ट्रिक बसें, टाटा मोटर्स को डीटीसी से मिला ऑर्डर

टाटा समूह की कंपनी पहले ही 650 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति देश के विभिन्न शहरों को कर चुकी है.

Tata E-Bus: टाटा मोटर्स को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) से 1,500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है. वाहन कंपनी को यह ऑर्डर सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) की अनुषंगी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लि. की जारी निविदा के तहत प्राप्त हुआ है.

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी एयर कंडीशन्ड, ‘लो फ्लोर’ इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन और रखरखाव का जिम्मा 12 साल तक संभालेगी. टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, इन बसों की डिलिवरी डीटीसी के साथ हमारी साझेदारी को और मजबूत करेगी. साथ ही दिल्ली शहर के लोगों के लिए पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था में मदद करेगी. हम भारत में सार्वजनिक परिवहन के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Also Read: Tata Motors ने अपनी सुपरहिट Nexon EV का प्राइम एडिशन उतारा, जानें डीटेल्स

टाटा समूह की कंपनी पहले ही 650 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति देश के विभिन्न शहरों को कर चुकी है. डीटीसी के प्रबंध निदेशक नीरज सेमवाल ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल बसों को शामिल करने से वायु प्रदूषण में कमी के साथ लाखों नागिरकों को लाभ होगा.

Also Read: Tata Punch को टक्कर देने आयी Citroen C3, कीमत 6 लाख रुपये से कम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें