Tata Motors Market Cap: मारूति सुजुकी को पछाड़ टाटा बनी सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी,मार्केट कैप 5.40 प्रतिशत बढ़ा
Tata Motors Market Cap: टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई में 2.19 प्रतिशत चढ़कर 859.25 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 5.40 प्रतिशत उछलकर 886.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था.
Tata Motors Market Cap: टाटा मोटर्स मंगलवार को बाजार पूंजीकरण (Market Cap) के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी बन गयी. उसने इस मामले में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी के बाजार पूंजीकरण में उसके मूल्यांकन के अलावा डीवीआर (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) शेयर शामिल हैं. टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को बीएसई में 2.19 प्रतिशत चढ़कर 859.25 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 5.40 प्रतिशत उछलकर 886.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था. टाटा मोटर्स लि. – डीवीआर शेयर 1.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 572.65 रुपये पर पहुंच गया. वहीं मारुति का शेयर 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,957.25 रुपये पर बंद हुआ.
सेंसेक्स और निफ्टी पर टाटा मोटर्स सर्वाधिक लाभ में
टाटा मोटर्स का एमकैप 2,85,515.64 करोड़ रुपये जबकि टाटा मोटर्स लि. -डीवीआर का बाजार पूंजीकरण 29,119.42 करोड़ रुपये रहा. कुल मिलाकर यह 3,14,635.06 करोड़ रुपये रहा. यह मारुति के 3,13,058.50 करोड़ रुपये के मूल्यांकन से 1,576.56 करोड़ रुपये अधिक है. सेंसेक्स और निफ्टी कंपनियों में टाटा मोटर्स सर्वाधिक लाभ में रहने वाली कंपनियों में शामिल रही. डीवीआर (डिफरेंशियल वोटिंग राइट्स) शेयर सामान्य इक्विटी शेयरों की तरह होते हैं लेकिन इसमें मतदान अधिकार और लाभांश अधिकार अलग होता है. कंपनियां जबरिया अधिग्रहण को रोकने, खुदरा निवेशकों को जोड़ने आदि कारणों से डीवीआर जारी करती हैं.
कैसा है आज का बाजार
सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.061 प्रतिशत यानी 43.68 अंकों की मामूली तेजी के साथ 71,183.58 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 21,549.55 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स 2.33 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.40 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.97 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.77 प्रतिशत, मारुति 0.75 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.75 प्रतिशत चढ़ाकर कारोबार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.